क्या कभी आपने जूट का प्रयोग कर के कुछ बनाने की कोशिश की है? चाहे आपका जवाब हाँ हो या न। चाहे आपको जूट से कुछ बनाना आता हो या नहीं लेकिन आप इन कोस्टर को बनाने की आसान कोशिश इस वीडियो में बताये गए स्टेप्स को देख के कर सकती हैं। तो आइये सीखते हैं कि बाजार में मौजूद सामान से ही जूट के शानदार कोस्टर कैसे बनाएं।