अगर अंक अपनी कहानी बयां करते, तो निश्चित तौर पर वे बताते कि इसकी पहुंच 310 मिलियन तक हो चुकी है और लगभग 2.25 लाख महिला उद्यमी ने इसमें रजिस्टर किया है, Her Circle महिलाओं के लिए भारत का सबसे बड़ा कॉन्टेंट और नेटवर्किंग वेबसाइट और ऐप्प (APP) है। इस पर आपको विशेषज्ञों, नौकरी के अवसरों की जानकारी, मास्टरक्लास, व्यक्तिगत( पर्सनलाइज़्ड) ट्रैकर्स और इसके बहुभाषी पहलू के साथ एक मजबूत दृष्टिकोण देखने का मौका मिलता है।
महिला दिवस पर, महिलाओं के लिए भारत का अग्रणी डिजिटल कंटेंट और नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म, Her Circle, एक समावेशी पहल के साथ अपनी दूसरी वर्षगांठ मना रहा है। संस्थापक श्रीमती नीता एम अंबानी ने The Her Circle EveryBODY प्रोजेक्ट लांच किया है, जिसकी कोशिश देशभर में बॉडी पॉजिटिविटी अभियान को बढ़ावा देने की हैं। Her Circle के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में श्रीमती अंबानी ने The Her Circle, EveryBODY प्रोजेक्ट के बारे में खास बातचीत की है। The Her Circle, EveryBODY Project बॉडी पॉजिटिविटी को लेकर सकारात्मक सोच का जश्न मनाता है, साथ ही आप जैसी हैं, सर्वश्रेष्ठ है, इस बात को स्वीकारने के लिए प्रेरित करता है, फिर चाहे वह किसी के शारीरिक आकार को लेकर हो, उम्र, रंग, धर्म, न्यूरोडाइवर्सिटी हो या शारीरिक ढांचे के आधार पर हो। इस अभियान या क्रांति की यही कोशिश है कि यह सबके साथ एक करुणा, सहयोग और सहानुभूति की भावना रखे और साथ ही महिलाओं को इस बात के लिए भी प्रेरित करने की कोशिश करेगा कि किसी को भी किसी आधार पर जज किया जाना या उनकी शारीरिक बनावट पर प्रतिक्रिया न किया जाए।
The Her Circle EveryBODY प्रोजेक्ट, जो कि एकवर्षीय पहल के रूप में होगा , Her Circle का उद्देश्य सोशल मीडिया की दुनिया में महिलाओं की वास्तविक जीवन की कहानियों और लघु फिल्मों के माध्यम से विविध शारीरिक बनावट( बॉडी साइज) और वे कैसी दिखती हैं, उसे लेकर बेपरवाह रहते हुए सकारात्मकता दिखाई है, और जिन्होंने ब्यूटी स्टैंडर्ड्स (अवास्तविक सुंदरता )को चुनौती दी है, उन्हें दर्शाने और एक सकारात्मक सोच पहुंचाने की कोशिश होगी। साथ ही यह मंच डिजिटल माध्यम में सुंदरता के बनाये गए निश्चित मानक को तोड़ते हुए, आप जैसी हैं, फिर चाहे वह रंग, साइज( आकार) के आधार पर हो, उन्हें स्वीकारने और खुद को डिजिटल माहौल सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करेगा और साथ ही एक विशिष्ट स्थान बनाने के लिए भी प्रेरित करेगा। हमारी संस्थापक, श्रीमती नीता एम अंबानी Her Circle के माध्यम से बॉडी पॉजिटिविटी को लेकर महिलाओं के लिए एक सकारात्मक दृष्टिकोण देने की कोशिश कर रही हैं, जो महिलाओं को खुद के बारे में पहले सोचने की प्रेरित करेगा, साथ ही उनमें आत्म-विश्वास जगायेगा कि वे जैसी हैं सर्वश्रेष्ठ हैं। साथ ही यह हर किसी के लिए सहानुभूति और दया की भावना का भी एक बेहतरीन चक्र बनाएगा।
Her Circle के साथ एक्सक्लूसिव वीडियो में, हमारी संस्थापक श्रीमती नीता एम अंबानी ने दुनिया को हर किसी के लिए एक खुशहाल जगह बनाने के लिए समावेशिता और एकजुटता के अपने दृष्टिकोण को साझा किया है।
कवर क्रेडिट्स
लोकेशन : नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर
सीईओ एवं एडिटर इन चीफ : तान्या चैतन्या
वीडियोग्राफर्स : हरीश अय्यर एवं समीर मोरे
वीडियो एडिटर : समीर मोरे
कैमरा असिस्टेंट : अल्केश कदम
असिस्टेंट एडिटर : आयोना चटर्जी
मेकअप : तन्वी बोरकर
हेयर :संगीता हेगड़े
तान्या चैतन्या के लिए
मेकअप : रिद्धिमा मधरानी
स्टाइलिस्ट : सोनाली वलेचा
शूज : अपराजिता तूर
शूट सहयोग एवं को-ऑर्डिनेशन
आयोना चटर्जी, सोनाली वलेचा, समीर मोरे, हरीश अय्यर, अल्केश कदम