पिछले दो सालों से जब से हमने घर पर रहना अधिक शुरू किया है, हमें पेड़-पौधों का ध्यान रखना काफी अच्छा लगने लगा है. यह पेड़-पौधे हमारे आस-पास अच्छा माहौल तो बनाते ही हैं, फ्रेश हवा भी देते हैं. ऐसे में अपनी बालकनी को इन पौधों के लिए और खूबसूरत बनाने के लिए आइये आपको कुछ ऐसे DIY पॉट्स को पेंट्स करने या सजाने के तरीके बताते हैं, जिन्हें आजमा कर आप घर में ही केवल ऑयल्स पेंट्स का इस्तेमाल करके आसानी से अपने पौधों और गमलों को मेकओवर दे सकती हैं.