फैशन
अलग-अलग राज्यों की लोकप्रिय शॉल और उनका स्टाइल स्टेटमेंट
सर्दियों के साथ गर्म कपड़ों का मौसम भी शुरू हो जाता है, जिसमें आप अपनी रूचि अनुसार कभी स्वेटर, तो कभी मफलर, कभी कोट, तो कभी ओवरकोट और कभी शॉल का उपयोप्ग करती हैं। इनमें विशेष रूप से यदि शॉल की बात करें तो ये गर्माहट देने के साथ स्टाइल स्टेटमेंट मानी जाती है। तो आइए जानते हैं भारत के अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग शॉल के बारे में।
टीम Her Circle | दिसंबर 21, 2024