Her Circle, नीता एम अंबानी द्वारा स्थापित, महिलाओं के लिए एक ऐसी डिजिटल क्रांति लाने वाला मंच है, जहाँ महिलाओं को अपनी बातों, विचारों और लोकतान्त्रिक रूप से अनुभवों को साँझा करने के अवसर दिए जाते हैं। इसका उद्देश्य महिलाओं के लिए एक सहयोगात्मक, विविधता से भरपूर और सामाजिक रूप से जागरूक बनाने की है। हम उन्हें विकास करने और आगे बढ़ने के लिए एक सुरक्षित माहौल और जगह देने की कोशिश कर रहे हैं।
क्रिएटिविटी की दुनिया में तान्या चैतन्या का नाम जाना-माना है। चाहे फेमिना की एडिटर इन चीफ के रूप में 13 साल की जिम्मेदारी सँभालने की बात हो या फिर महिलाओं को सशक्त सलाह देने का उद्देश्य हो, तान्या ने अपने 20 साल के करियर में काम को हमेशा सर्वोपरि रखा। तो जब ब्रेक लेने की बारी आयी, तान्या ने सबको चौंकाते हुए Her Circle की शुरुआत की। एक ऐसा प्लैटफॉर्म या मंच, जो महिलाओं को खबर, कनेक्शन और मदद करने के लिए रिलायंस और जियो की पेशकश है। तान्या को जब भी फुर्सत के पल मिलते हैं, तो वह अपने पहले बच्चे पुश्किन(जो कि छोटे लहासा एप्सो है) और अपनी बिटिया रानी तृणा( जो कि बहुत बड़ी तूफानी है या जो कि घर में खूब तूफ़ान मचाती है) के साथ बिताना पसंद करती हैं।
पीयूष को रिलायंस में चेयरपर्सन ऑफिस की बागडोर संभालने की जिम्मेदारी मिली हुई है। वह सभी तरह के विशेष संचार और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों की भी प्रमुख हैं। उनकी खास बात यह है कि जब वह कुछ नहीं लिख रही होती है, तो वह किसी न किसी समस्या का समाधान करने में व्यस्त होती हैं । और जब वह किसी समस्या का समाधान नहीं कर रही होती हैं, तो वह कुछ न कुछ नया सीख रही होती हैं, कभी her circle को केंद्र में रख कर, तो कभी अपनी बेटी रूहानी को केंद्र में रख कर। उन्हें कुछ न कुछ नया करना बेहद पसंद है।
डिजिटल मार्केटर, प्रकृति प्रेमी ट्रेकिंग के शौक़ीन, रंजीत वी का यह दावा है कि उनका नाम बॉलीवुड के मशहूर खलनायक रंजीत के नाम पर रखा गया है।फेमस Guns N’ Roses रॉक बैंड के लीड गिटार प्लेयर होने का सपना वह अक्सर देखते हैं। अगर शायद कोई एक और ब्रह्मांड होता तो, उस ब्रह्मांड में रंजीत अकेले स्टैंड अप कॉमेडियन होते।
लगभग एक दशक से भी अधिक समय से डिजिटल कॉन्टेंट क्रियेटर और मार्केटर के रूप में एक साथ, कई जिम्मेदारियां संभालने के बाद, आख़िरकार आयोना चटर्जी ने अपने पैशन के साथ चलना मंजूर किया और उनके पैशन ने ही उन्हें Her circle तक पहुंचाया, जहाँ उनके अनुभवों को नयी आवाज और पहचान मिली। कॉफी लवर और शॉपिंग करने में माहिर, आयोना को जब लिखने से कुछ पल फुर्सत के मिल जाते हैं और जब वह कुछ भी बिंज वॉचिंग नहीं कर रही होती हैं, इस वक़्त उन्हें कुछ नहीं चाहिए, बस अपने माता-पिता का साथ चाहिए, जहाँ वह अपने कुछ पल सुकून से बिता पाएं, क्योंकि आयोना ने हमेशा से बस ऐसी ही जिंदगी जीने का सपना देखा है।
लेखिका, बेकर और घुमक्क्ड़ करिश्मा सेन फूड, ट्रेवल, फैशन और फोटोग्राफी की जबरदस्त शौक़ीन हैं।कॉफी के बिना एक पल नहीं रहने वालीं और किताबों की दुनिया में खोई रहने वालीं, इनकी दिली तमन्ना है कि कब उन्हें किसी एकदम सुनसान आइलैंड पर जाने का मौका मिले, जहाँ वह जाकर कुकिंग करने का लुत्फ़ उठा सकें।
सोनाली वलेचा की हर चीज में स्टाइल तलाश लेती हैं,तभी तो Her Circle के लिए वह फैशन और सस्टेनेबिलिटी कॉन्टेंट क्रिएट करने में माहिर हैं। वह हमेशा फैशन की दुनिया में इको-फ्रेंडली ब्रांड्स, स्थानीय ब्रांड्स को तवज्जो देती हैं। फैशन की दुनिया में नए फैब्रिक्स आते ही उसकी खुशबू इन तक पहुँच जाती है। इन्हें नए फैब्रिक्स पर काम करना पसंद है। इन सबके अलावा समुद्र के किनारे, शांति से बिताये कुछ पल इन्हें सुकून देते हैं।
कला को लेकर हमेशा उत्साहित रहने वाले, वीडियो एडिटर और अपने परिवार में दुनिया बसाने वाले समीर मोरे हमेशा बारीकियों पर गौर करते हैं। जब वह काम नहीं कर रहे होते हैं, तो वह अपना बहुमूल्य समय अपनी पत्नी और बेटे साथ बिताना पसंद करते हैं या फिर अपनी मोटर साइकिल पर लांग ड्राइव पर जाना पसंद करते हैं।
फोटोग्राफर, लेखक, कवि और एनिमल लवर, हरीश अय्यर ने पूरी दुनिया अपने व्यू फाइंडर या अपने नजरिये से देखि है। इन्हें नयी चीजों को जानने की हमेशा जिज्ञासा रहती है और नए आइडिया हमेशा उनके दिमाग में पकते रहते हैं।इन्हें लगता है कि अगर इनको कैमरे से प्यार नहीं होता और कैमरे की दुनिया में वह नहीं खोते तो, इनको कुकिंग प्रतियोगिताओं को जीतने में बहुत मजा आता
पवित्र शहरों में से एक हरिद्वार से ताल्लुक रखने वाले , यश बेदी का जीवन महानगरों की चकाचौंध के पीछे दौड़ने के बजाय, छोटे-छोटे पलों का लुत्फ़ लेने में गुजरा है। एक शानदार एनिमेटर, वीडियो एडिटिंग गुरु और एक कला प्रेमी के रूप में, वह एक ऐसे शख्स हैं, जिनको यूं ही बेकार बैठना बिल्कुल पसंद नहीं। उन्होंने अपने लैपटॉप में ही अपना एक अलग ब्रह्मांड बना लिया है। उनके पास एक बेहद प्यारी-सी लाल स्कूटर और एक लाल हेलमेट है, जिसकी वजह से वह अपने दोस्तों के बीच रेड राइडिंग हूड के रूप में जाने जाते हैं। जब वह काम नहीं कर रहे होते हैं, तो उन्हें कई जगहों पर घूमने जान व जीवन के खास पलों को कैद करना पसंद है। साथ ही भारतीय व्यंजन के जायकों के स्वाद को चखने व परखने की उनमें जबरदस्त समझ है।
अनुप्रिया वर्मा, लगातार 17 सालों से पत्रकारिता और क्रिएटिव फील्ड में सक्रिय हैं। और अब उन्होंने उस तरफ रुख किया है, जिसे करना वह सबसे ज्यादा एन्जॉय करती है, और वह है 'Her Circle'.अब वह वहीं एक्सप्लोर करेंगी, जो सबसे ज्यादा एन्जॉय करती हैं। इन्हें हर दिन नयी कहानियां क्रिएट करना, उतना ही पसंद है, जितना उन्हें फिश के डिशेज पसंद हैं। खाना, जिंदगी से भरपूर, फिल्में, फैशन, ट्रैवेलिंग, दोस्त और परिवार, ये 7 चीजें हैं, जो इनके जीवन के 'Her Circle' को पूरा करती हैं।
अपने इरादों में बेहद पक्की, हरदम नए अवसरों की तलाश में रहने वाली और घुमक्कड़ी का खूब शौक रखने वाली सृष्टि ने टेलीविजन की दुनिया की स्टोरी-टेलिंग में महारथ हासिल कर रखी है , साथ ही डिजिटल माध्यम में भी इन्होंने उम्दा काम किया है, इनकी खास बात यह है कि सृष्टि जिस कहानी या कॉन्टेंट को क्रिएट करती हैं, उनमें अपना एक दिलचस्प टच जरूर देती हैं। उन्हें कहानी बुनने के साथ-साथ उन कहानियों को कहने में दिलचस्पी है, जो कुछ बदलाव ला सके। जब वह काम नहीं कर रही होती हैं, तो आप उन्हें नए लोगों से बातें करते और उनके नए अनुभवों से कुछ न कुछ नया सीखते हुए देख सकते हैं।
कलाकार और एक लेखिका होने के साथ-साथ सुभाश्री को गहनों और स्टेशनरी से जुड़ीं दिलचस्प चीजों को संग्रह करना पसंद है। साथ ही वे अपने 49 पौधों का ख्याल एक मां की तरह ही रखती हैं। जब वह कुछ नहीं लिख रही होती हैं, तो उन्हें कुत्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है और कभी-कभी कुछ नहीं करना भी उन्हें अच्छा लगता है। जब वह घर पर होती हैं, तो उन्हें कौओं से लड़ने में मजा आता है, क्योंकि इन कौओं ने उनकी खिड़की को डाइनिंग टेबल बना रखा है।
प्लानिंग से ज्यादा आज क्या करना है, इस पर प्राची का फोकस अधिक होता है। ऐसी कहानी, जो जीवन का चटकारा देकर जाए वो प्राची के मेनू कार्ड में हमेशा सबसे ऊपर रहती है। 15 साल से अधिक लेखन के क्षेत्र से जुड़ी रही हैं और हर तरह के लेखन पर इनकी पकड़ रही है। फिर चाहे वो एंटरटेनमेंट हो या फिर महिलाओं से जुड़ी कोई रोचक कहानी। और हां, स्वादिष्ट खाना बनाने के साथ-साथ कहानियों में भी हर स्वाद परोसना इनकी खूबी में से एक है।
इवेंट इंडस्ट्री में लगभग छह साल का अनुभव हासिल करने के बाद, निकिता को इस बात पर यकीन हो गया है कि सीखना एक निरंतर प्रक्रिया है, जहां उन्हें एक बेहतर इंसान बनने का मौका मिलेगा। वह अपने काम को लेकर जुनूनी हैं और उनकी पूरी कोशिश है कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसमें वे अपना बेस्ट दें। उन्हें लोगों से बातें करना, टीम प्लेयर के रूप में काम करना अच्छा लगता है, नए लोगों से भी जुड़ना उन्हें अच्छा लगता है। जब वह काम नहीं कर रही होती हैं, उन्हें बैडमिंटन खेलना, म्यूजिक सुनना और फूड वीडियोज देखना अच्छा लगता है और साथ ही परिवार के साथ छुट्टियां बिताना पसंद करती हैं।