हम अपने देश में कई तरह की सब्जियों का उत्पादन करते हैं और हमें कई तरह की सब्जियों को खाने में मजा आता है। इसके अनगिनत स्वास्थ्य लाभ होते हैं। ऐसे में मोरिंगा यानी कि सहजन एक खास तरह की सब्जी बन चुकी है, जो काफी अधिक स्वास्थ्य लाभ देती है, तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
क्या है मोरिंगा या सहजन
सहजन एक खास तरह की सब्जी है, जिसका तमिल में अगर बात करें, तो इसका नाम मोरिंगा है। यह बड़े पेड़ों में होती है और लकड़ी की तरह लम्बी होती हैं और इस साधारण सब्जी का उपयोग सौ वर्षों से भी अधिक समय से भारतीय पाक व्यंजनों में बड़े पैमाने पर किया जाता है। भारत में कई तरह के सांभर में सहजन को डाला जाता है और काफी टेस्टी लगती है। कई बार इसे सूप और अचार के रूप में और बिहार में सब्जी के रूप में भी खाना पसंद करते हैं। सहजन का अनोखा स्वाद होता है, जिसे आपको खाने में काफी मजा आएगा। इसलिए हमेशा इस बात का ख्याल रखना होगा कि सहजन की मोटी डंठल ठीक रहे, नहीं तो अगर वो खराब होगी, तो खाने का पूरा स्वाद बिगाड़ देगी।
सहजन के पोषक तत्व
अगर सहजन के हम पोषक तत्वों की बात करेंगे, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सहजन की फली और पत्तियां बहुत अधिक अच्छी होती हैं और उनमें इतना पोषक तत्व होता है कि यह आपके शरीर को बहुत कुछ पहुंचा देता है। जैसे इसकी पत्तियां पौधे का सबसे पोषक हिस्सा मानी जाती है, क्योंकि इसमें कैल्शियम, आयरन, जिंक, सेलेनियम और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं। साथ ही साथ इसके बीज और फलिया में भी काफी कुछ होता है और यह ओलिक एसिड का बड़ा स्रोत है। इसमें स्वस्थ फैटी एसिड भी होता है, जो हृदय के लिए काफी अच्छा होता है। सहजन या मोरिंगा की पत्तियों की खूबी यह भी होती है कि इसमें अच्छी खासी प्रोटीन की मात्रा होती है। आप गौर करेंगी तो पाएंगी कि अगर आप 100 ग्राम आप खाती हैं इसे हर दिन तो आपको प्रति 100 ग्राम में लगभग 9.8 ग्राम प्रोटीन मिलेगा। इसे सूखे पाउडर से भी काफी कुछ मिलता है। इसमें अमीनो एसिड होता है, जो बालों के लिए काफी अच्छा होता है।
दिमाग के लिए होता है अच्छा
सहजन की बात करें तो यह आपके दिमाग को बेहतर बनाने में यकीन करता है, साथ ही यह याददाश्त में भी सुधार ला देता है, आप इसकी सब्जी बहुत ही शौक से बना कर खा सकती हैं और सूप भी अच्छे से पी सकती हैं। सहजन की खूबी यह भी होती है कि इसका सेवन अगर आप हमेशा करेंगी, तो इससे आपकी शारीरिक परेशानी दूर हो जाएंगी, तो हमें कोशिश करना चाहिए कि इसे अपने खानपान का हिस्सा जरूर बनाएं और डायट में जरूर ही शामिल कर लें। यह आपके शरीर को संक्रमण से भी बचा कर रखता है। इसलिए इसका सेवन करने की कोशिश करें और वह भी रोजाना।
हड्डियों के लिए हैं बेस्ट
सहजन या मोरिंगा की खास बात यह होती है कि इसमें जरूरी और आवश्यक खनिज कैल्शियम, आयरन और फास्फोरस होता है, जो बच्चों के हड्डियों को काफी अच्छे से मजबूत कर देता है। जी हां, सहजन को अगर नियमित रूप से खाया जाए, तो यह आपको हड्डियों को पूरी तरह से मजबूत बनाने में मदद कर देता है। इसकी एक खूबी यह भी है कि यह न सिर्फ बच्चों के लिए बल्कि जो बुजुर्ग होते हैं, उनके लिए भी अच्छा होता है। सहजन के अगर नियमित सेवन की बात करें, तो ऑस्टियोपोरोसिस के लक्षण जिनमें होते हैं, उनकी परेशानी कम हो जाती है और साथ ही साथ सहजन के शक्तिशाली सूजन को रोकते हैं और अगर आप गठिया से ग्रसित हैं, तब भी आपको इसके बचाव में मदद मिलती है। अगर आपको किसी तरह का फ्रैक्चर हुआ है, तब भी आपको जरूर से जरूर इसका सेवन करने की कोशिश करनी चाहिए।
इम्यून सिस्टम को बनाता है बेहतर
इम्यून सिस्टम एक बेहद जरूरी चीज है, जिसे बरक़रार रखना और बेहतर रखना हमारे अपने हाथ में होता है, अगर हम सहजन का सही तरह से सेवन नहीं करेंगे, तो हम कई पोषक तत्वों से भी वंचित रह सकते हैं, क्योंकि इसमें विटामिन सी तो होता ही है, साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट के गुण होते हैं और यह आपको सर्दी या फ्लू से लड़ने और कई सामान्य संक्रमणों से बचाने में मदद करता है। सहजन की खास बात यह भी है कि इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं और खास बात यह भी होती है कि आपको अगर कोई सांस से संबंधित परेशानी है, तो यह उन समस्याओं को भी दूर कर देता है। यह इम्यून सिस्टम को बेहतर बना देता है और साथ ही साथ अन्य बीमारियों को दूर रखने के लिए भी सहजन का उपयोग करना चाहिए।
पेट के लिए है काफी अच्छा
अभी गर्मी के मौसम में आपको इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए कि सहजन की खास चीज है कि यह आपके पेट की सेहत को बेहतर रखने में भी मदद कर देता है। इसमें जो थायमिन, राइबोफ्लेविन, नियासिन और विटामिन बी 12 जैसे तत्व होते हैं, वह पाचन को बेहतर बना देते हैं और पाचन तंत्र को सही और सुचारू तरीके से काम करने के लिए प्रेरित कर देते हैं। इसके अलावा, सहजन में फाइबर की भरपूर मात्रा भी होती है, जिसका आपको जरूर ध्यान रखना चाहिए और जरूर से जरूर पेट को बेहतर बनाना चाहिए।
किडनी के लिए अच्छा
सहजन आपके आहार का हिस्सा बनती है, तो अगर आपको गॉल ब्लाडर में किसी भी तरह की परेशानी है, तो आप आराम से इसे खा सकती हैं और अपने इसलिए इसे अपने आहार में शामिल करें और साथ ही साथ लड़कियों को जो यूटीआई होती है, उसको भी ठीक करती है। इसमें काफी अच्छी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो किडनी को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।
संक्रमण से लड़ता है
संक्रमण की बात की जाए, तो सहजन में जो शक्तिशाली एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, वह संक्रमण से रोकने में मदद करते हैं। सहजन में बहुत ही अच्छा और बेहतर एंटी-बैक्टीरियल तत्व होता है। अगर आपको छाती में या फिर त्वचा में भी किसी तरह का संक्रमण है, तो उसे रोकने के लिए यह काफी फायदेमंद होता है। साथ ही इसमें शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट क्वेरसेटिन होता है, जो इलाज में पूरी तरह से कारगर साबित होता है, आपको इसके बारे में भी जानकारी रखनी ही होगी कि सहजन जो होता है, वह फंगल त्वचा रोग के इलाज में भी काफी मदद करता है।
लिवर के स्वास्थ्य में सुधार करता है
लिवर के बारे में हम सभी जानते हैं कि अगर यह बेहतर न हो, तो सिस्टम में कई तरह की परेशानी हो सकती है, यह आपको बेहतर रखने में मदद करता है, ऐसे में सहजन की खूबी यह होती है कि यह ग्लूटाथियोन के उत्पादन को बेहतर करने में मदद करता है, साथ ही यह शरीर को डिटॉक्स करने में भी मदद करता है।
डायबिटीज को करता है कंट्रोल
आपको बता दें कि इसकी खूबी यह भी होती है कि अगर इसको रात में पानी में डाल कर रख दें और फिर पी लें, इससे आपका ब्लड शूगर जरूर कंट्रोल रहेगा।