एप्पल साइडर विनेगर मतलब सेब के सिरके का इस्तेमाल जम कर आजकल स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है, आइए जान लेते हैं इसके बारे में विस्तार से।
क्या है एप्पल साइडर विनेगर
एप्पल साइडर विनेगर मतलब सेब के सिरका एक तरह का सिरका होता है, जो एक विनेगर के रूप में जाना जाता है। सेब से तैयार किया गया यह मिश्रण कभी भी खराब नहीं होता है। इसे कई दिनों तक स्टोर करके रखा जा सकता है। इसके अगर पोषक तत्वों की बात करें, तो एप्पल साइडर विनेगर में एसिटिक एसिड की मात्रा काफी ज्यादा होती है साथ ही इस सिरके में कई एंजाइम, विटामिन, एंजाइम के साथ-साथ प्रोटीन और लाभ पहुंचाने वाले बैक्टीरिया मौजूद होते हैं, इसलिए इन्हें इस्तेमाल करना अच्छा होता है। यह शरीर को कई बीमारियों से भी बचा लेते हैं।
कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद
कोलेस्ट्रॉल अगर पूरे शरीर में वसा को बढ़ा देता है। तो फिर आपको दिल की परेशानी हो सकती है। ऐसे में कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करना बेहद जरूरी होता है। सेब के सिरके की यह खूबी होती है कि कोलेस्ट्रॉल और ट्राईग्लिसराइड के स्तर को कम करने में यह पूरी तरह से मदद करता है और दिल से जुड़ी कई बीमारियों से भी बचाव करने में मदद मिलती है।
डायबिटीज को करता है कंट्रोल
डायबिटीज एक ऐसी परेशानी है, जो हम में से किसी को भी कम उम्र में हो सकती है। तो सेब के सिरके के सेवन से डायबिटीज यानी ब्लड शुगर की परेशानी नहीं होती है। यह ब्लड शुगर के स्तर को पूरी तरह से कम कर देता है। इसके सेवन में बस आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आपको एक गिलास पानी में दो चम्मच सेब का सिरका मिला कर सेवन करना है, लेकिन इसके सेवन से पहले किसी डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
मुंहासों से आराम
मुंहासों की परेशानी का भी एक निदान सेब के सिरके में है। सेब के सिरके में जो मौजूद एसिड की मात्रा होती है, वो अधिक मात्रा बैक्टीरिया को खत्म कर देती है साथ ही संक्रमण को और फैलने से रोकती है। इसलिए मुंहासों को रोकने में सेब का सिरका काफी अच्छे तरीके से काम करता है। इसका काम भी यह होता है कि यह पीएच लेवल या स्तर को ठीक रखने में काफी मदद करती है। लेकिन अपने ब्यूटी एक्सपर्ट से पूछने और सलाह लेने के बाद ही इसका सेवन करें।
लीवर के लिए है अच्छा
सेब के सिरके की यह खूबी होती है कि इसमें जो हानिकारक टॉक्सिन होती है, उसे निकालने में मदद मिलती है और लीवर को साफ कर देता है। इसलिए लीवर को अच्छे से काम करने में मदद मिलती है और सेब के सिरके का सेवन जारी रखना अच्छा होता है। आपको बता दें कि एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर को एक गिलास पानी में मिलाकर दिन में दो बार पीने से बेहतर होगा।