हमें इस बारे में कभी ख्याल नहीं आता है कि हम अपने दिन की शुरुआत जिस तरह से करते हैं, उसी तरह से हमारा पूरा दिन बीतता है, इसलिए हमें अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए कुछ आदतों को जरूर अपनाना चाहिए, ताकि हमारी सेहत बेहतर बनी रहे। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से।
मेडिटेशन
मेडिटेशन के बारे में हमें यह जरूर जानने की कोशिश करनी चाहिए कि मेडिटेशन का मतलब होता है कि आप ध्यान करें। सुबह-सुबह अगर आप मेडिटेशन करते हैं, तो इससे आपका पूरा दिन तो अच्छा रहता ही है, आपका मस्तिष्क भी पूरी तरह से शांत रहता है। मेडिटेशन करने से आपकी नींद न आने की समस्या में राहत मिलती है, आप तनाव मुक्त हो जाते हैं और काफी आराम से अपने जीवन के बाकी जरूरी काम कर सकेंगी। मेडिटेशन आपको दिन भर तरोताजा भी रखता है। हमारे मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी यह अच्छा होता है, इसलिये सुबह उठ कर आपको मेडिटेशन करना ही चाहिए, इसके लिए आपको अपनी जिंदगी के केवल पांच से दस मिनट ही निकालने हैं। ध्यान करने से ऊर्जा का भी संचार होता है। यह याददाश्त को बढ़ाने में भी काफी मदद करता है। ध्यान करने से आपको एंग्जायटी की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।
सुबह उठ कर पानी पीना
सुबह उठ कर सबसे पहले पानी पीना भी सेहत को कई फायदे देती है। पानी सेहत के लिए बहुत जरूरी है और आपको दिन भर में पानी तो पीते रहना ही चाहिए, लेकिन सुबह के समय आपको जरूर पानी पीना चाहिए। दरअसल, सुबह उठते ही पानी पीने से, पूरी रात सोने के बाद शरीर में जो पानी की कमी हो जाती है, उससे बचा जा सकता है। गौरतलब है कि अगर सुबह उठ कर ढंग से दो गिलास पानी पिया जाए, तो आपका शरीर डिहाइड्रेशन से बचना आसान हो जाता है। साथ ही यह डिटॉक्सीफाई भी अच्छी तरह से करता है। पेट को साफ़ रखने में भी मदद करता है। अगर आप उठ कर गर्म पानी पीते हैं, तो इससे भी आपके वजन को नियंत्रण करने में मदद मिलती है। शरीर के टोक्सिन को तो बाहर निकालने का काम यह करता ही है।
एक्सरसाइज
सुबह-सुबह हर किसी के लिए वक्त निकालना कठिन होता है, लेकिन अगर आप थोड़ा सा भी समय एक्सरसाइज में लगाएंगी और समय देंगी, तो आप पूरे दिन ऊर्जावान महसूस करेंगी, यूं तो शाम के समय भी एक्सरसाइज करना अच्छा ही होता है, लेकिन अगर सुबह-सुबह इसे किया जाए, तो इसके काफी फायदे होते हैं, क्योंकि स्वस्थ दिमाग के लिए एक्सरसाइज से अच्छा कुछ नहीं होता है, यह न केवल इसमें बल्कि शारीरिक वजन या बढ़ी हुई वसा को घटाने में भी बहुत अच्छे से सहायक साबित होता है, इसके अलावा इसे करने से आपको स्ट्रेस यानि तनाव को कम करने में मदद मिलती है। अगर आपको अच्छी नींद चाहिए, तब भी आपको एक्सरसाइज के माध्यम से स्वस्थ रहने की जरूरत है और इससे आपको नींद की परेशानी को खत्म करने में भी मदद मिलती है, यह शरीर में संतुलित रक्तचाप को बरक़रार रखने में और हृदय को भी बेहतर बनाने में मदद करती है। चाहें तो वॉक पर भी जाएं या अपनी पसंद का कोई आउटडोर गेम भी खेलें
योग
सुबह उठ कर योग करना भी काफी अच्छा होता है। यह साबित हो चुका है कि अगर सुबह के समय में योग किया जाए, तो इससे काफी फायदे होते हैं। आपको अगर कभी सांसों की समस्या होती है, तो उसे ठीक करने में यह मदद करता है। दरअसल, यह अध्ययन से साबित हुआ है कि दिन की पहली सांस सबसे शक्तिशाली मानी जाती है, जो पूरा दिन हमें बेहतर बनाने की कोशिश करती है, इसलिए इसको बेहतर रखना बेहद जरूरी है। तो आप यही कोशिश करें कि अपनी सेहत का ख्याल रखते हुए जरूर योग करें।
पालतू जानवर के साथ समय बिताना
हमें इस बात का पता नहीं चलता है, लेकिन अगर सुबह के समय पालतू जानवर के साथ समय बिताया जाए, तो आपका समय और सुबह दोनों अच्छी तो होती है, साथ ही आपको दिन भर खुशियों का ही एहसास होगा, क्योंकि अपने पालतू जानवरों के साथ समय बिताने से आपको काफी सुकून मिलता है और आप जीवन में आगे बढ़ने की कोशिश करती हैं, आप उनके साथ समय बिता कर काफी कुछ सीखती हैं। इससे आपको एक अलग ही एनर्जी मिलती है।
बागवानी करना
बागवानी करना भी अपने आप में अलग ही तरह से ऊर्जा से भरपूर होने जैसा है, सुबह में बागवानी करने के कई फायदे होते हैं। इससे आप तनाव मुक्त रह सकती हैं, यह आपमें डिप्रेशन के खतरे को कम करने में भी सहायक होता है, आप जब पेड़ पौधों के साथ जुड़ते हैं, तो उनसे आपको अलग तरह की एनर्जी मिलती है, यह दिमागी कसरत के लिए भी काफी अच्छा होता है। यह दिमाग के बाकी सारे हिस्से को अच्छे से संचालित करने में मदद करता है और साथ ही आपकी सीखने, समझने और सोचने की क्षमता को भी बढ़ावा देने में मदद करता है।
नाश्ता जरूर करें
कई बार हम ऑफिस जाने की हड़बड़ी में यह भूल जाते हैं कि हमें नाश्ता भी करना है, हम कोई कम्फर्ट फ़ूड ही खाकर जाने की कोशिश करते हैं, जबकि नाश्ता आपका पहला मील होता है और आपको कभी भी इसे इग्नोर नहीं करना चाहिए, नाश्ता तो करके ही जाना चाहिए और इस बात का भी ख्याल रखें कि वो नाश्ता हेल्दी हो, बाहर का खाना कितना भी हेल्दी क्यों न, वो आपको नुकसान ही पहुंचाएगा, इसलिए सुबह अपने आहार में फल, सब्जियां और हेल्दी चीजें शामिल करें।
दिन भर के काम की सूची बनाना
यह भी बेहद जरूरी है कि आप पूरे दिन को कैसे प्लान करते हैं, इसकी प्लानिंग बनाएं कि आपको कौन-कौन से काम प्राथमिकता के साथ कर लेने हैं, इससे आपको समय के अनुसार काम खत्म करने में आसानी होगी और साथ ही साथ कोई भी काम छूटेगा नहीं।
अख़बार पढ़ना
अख़बार पढ़ना भी एक अच्छी आदत है, दिमागी कसरत करने के लिए, देश दुनिया की जानकारी लेने के लिए और मोबाइल फोन का सुबह-सुबह इस्तेमाल न करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि अखबार को पढ़ा जाए, इससे आपको जानकारी मिलेगी और आप कई रूपों में विकसित भी करेंगी।
मोबाइल या गैजेट का इस्तेमाल नहीं
आपको इन बातों का भी ख्याल रखना चाहिए कि मोबाइल या गैजेट्स का इस्तेमाल बिल्कुल न किया जाये, यह गैजेट आपकी ऊर्जा को कम करते हैं और पूरे दिन आपको कमजोर बनाते हैं। आपका दिमाग खराब करते हैं इसलिए गैजेट्स का इस्तेमाल न करें।
गुस्सा या नेगेटिव बातों से दूर
दुनिया में हर तरफ आजकल लोग कमियां निकालने में लगे रहते हैं और एक दूसरे की बुराई भी करते हैं, लेकिन सुबह-सुबह यह सब करने से नेगेटिव एनर्जी आती है, इसलिए सुबह-सुबह कभी भी किसी की बुराई करने से पूरी तरह से बचें, यह आपके लिए हर लिहाज से अच्छी बात होगी।
हर दिन स्नान जरूर करें
कई बार हड़बड़ी में स्नान करना लोग भूल जाते हैं या फिर आलस्य के कारण नहीं करते हैं, लेकिन हर दिन स्नान करना जरूरी है। आपको इन बातों का ख्याल रखना जरूरी है कि नहाने से खतरनाक बैक्टीरिया आपके शरीर तक पहुंचने से रुक जाते हैं। इसलिए हर दिन सुबह ही नहाने की आदत डालें।
समय पर उठें
और सबसे आखिरी में सबसे जरूरी बात याद यह रखनी है कि आपको हमेशा समय पर उठना चाहिए, देर तक सोने से आपको कई बीमारियां हो सकती हैं और दिन भर आलस्य की ही फीलिंग आएगी, इसलिए आपको सुबह उठने की आदत भी अपनी रूटीन में शामिल करना ही चाहिए।