बारिश के मौसम में हम जिस तरह अपने खान-पान और सेहत को लेकर अधिक चिंतित रहते हैं। ठीक इसी तरह पेट्स का ख्याल बारिश के मौसम में पहले से अधिक रखना चाहिए। इसकी वजह यह है कि बारिश के मौसम में पेट्स को एक नहीं, बल्कि कई सारी परेशानियों का सामना कर पड़ सकता है। अगर आपके घर में पेट्स हैं, तो आपको बारिश के दौरान कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं विस्तार से।
हर दिन पेट्स की साफ-सफाई जरूरी
बारिश में जिस तरह हमारे शरीर के लिए साफ-सफाई जरूरी है, ठीक इसी तरह जानवरों की भी सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए। आपको अपने पेट्स के आस-पास की सफाई के साथ, हफ्ते में ज्यादा से ज्यादा दिन नहाने के रूटीन को फॉलो करना चाहिए। बारिश के मौसम में हर दिन पेट्स को नहलाने से उनके शरीर से गंदगी साफ होगी और इसके साथ ही वे बारिश के मौसम में त्वचा की परेशानी से भी दूर रहेंगे। आप इसके लिए किसी पशु चिकित्सक की भी सलाह ले सकती हैं।
पशु चिकित्सक के पास जाना जरूरी
जानकारों का हमेशा कहना है कि अगर आपके घर में पशु हैं, तो यह जरूरी है कि आप अपने पेट्स को दो सप्ताह में एक बार या फिर महीने में एक बार जरूर चिकित्सक के पास लेकर जाएं। बारिश के मौसम में यह और भी जरूरी हो जाता है, क्योंकि बारिश के दौरान पेट्स ज्यादा बाहर नहीं जा पाते हैं। घर में रहने के दौरान उन्हें बारिश के कीड़े भी परेशान करते हैं। मौसम में परिवर्तन का असर भी पेट्स पर दिख सकता है। चिकित्सक के पास जाने के साथ उनका वैक्सीनेशन भी जरूरी है।
नमी वाली जगहों से पशु को रखें दूर
पेट्स के शरीर पर बाल होते हैं, बारिश के मौसम में इनका सबसे अधिक ध्यान रखना जरूरी है। इसकी वजह यह है कि बारिश के मौसम में उनके बालों में नमी बनी रहती है। शरीर में नमी उनमें किसी तरह का संक्रमण पैदा कर सकती है। जब भी पेट्स को नहलाएं या फिर अगर वे किसी वजह से बारिश में भीग जाए, तो हेयर ड्रायर के माध्यम से उनके शरीर के बालों को जरूर सुखाएं।
बाहर जाने पर इस बात का रखें ध्यान
जब भी आप अपने पेट्स को वॉक पर लेकर जाती हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि कीचड़ वाली जगह पर न जाएं। इसकी वजह यह है कि कीचड़ में कई बार कील, कांच के टुकड़े या फिर कोई ऐसी चीज हो सकती है, जो कि पेट्स के पैरों को नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे में पेट्स की दुकान पर जाकर पैरों और शरीर को सुरक्षा पहुंचाने वाले जरूरी सामान जरूर खरीदें।
एक्सरसाइज भी है जरूरी
बारिश के कारण पेट्स को बाहर अधिकतर लेकर नहीं जाया जाता है। इसकी वजह से पेट्स सुस्त और बीमार महसूस करते हैं। ऐसे में रनिंग के लिए पेट्स को बाहर जरूर लेकर जाए। उन्हें घर के अंदर रहकर कुछ गेम्स खेलने के लिए दें, जिससे वह पूरे दिन किसी न किसी वजह से एक्टिव रह सकें। यह भी ध्यान रखें कि बारिश के मौसम में पेट्स को पानी उबाल कर पीने के लिए दें।