ऑफिस हो या घर प्यास लगने पर कभी फ्रिज में से पानी की बोतल निकाल ली या फिर ऑफिस के मेज पर पड़ी हुई बोतल से पानी पी लिया, लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि आपकी पानी की बोतल बैक्टीरिया से भरी हुई है? अगर आप यह सोच रही हैं कि मैं, तो इसकी रोज साफ करती हूं, फिर बैक्टीरिया कहां से आ सकता है? तो आप बिल्कुल गलत हैं, क्योंकि पानी की बोतल के बैक्टीरिया सिर्फ पानी से एक बार साफ करने से नहीं मरते हैं, बल्कि इसके लिए आपको कई सारे उपाय करने होते हैं। अक्सर यह होता है कि हम पानी की बोतल में सफाई वाला पाउडर डालकर उसमें पानी डालते हैं और साफ करने की कोशिश करते हैं। हालांकि बोतल का मुंह छोटा होने के कारण अंदर तक सफाई करना मुश्किल होता है। इसके साथ ही पानी के बोलत के ढक्कन की भी अच्छे से सफाई करना हम कई बार भूल जाते हैं, ऐसे में बोतल में बैक्टीरिया को घर बनाने की जगह मिलती है, जो कि सीधे तौर पर हमारी सेहत पर असर करती हैं। आइए जानते हैं विस्तार से कि कैसे आप अपनी पानी की बोतल को साफ रख सकती हैं।
बर्फ और नमक के पानी से साफ करें
अधिकतर लोग अपने घरों में कांच या फिर प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में इन दोनों तरह की बोतल में से बैक्टीरिया को हटाने के लिए बोतल के अंदर बर्फ के टुकड़े डाल लें और इसके बाद नींबू को चार टुकड़े करके नमक के साथ बोतल में डाल दें। थोड़ी देर ऐसे ही बोतल में बर्फ, नींबू और नमक को रहने दें। फिर बोतल का ढक्कन लगाकर अच्छी तरह से हिला लें। जानकारों के अनुसार ऐसा करने से बोतल और ढक्कन अच्छी तरह से साफ हो जायेंगे।
बेकिंग सोडा के साथ ढक्कन की सफाई जरूरी
पानी की बोतल को साफ करने का आसान और सरल उपाय घर में मौजूद बेकिंग सोडा में भी छुपा हुआ है। इस उपाय को करने में अधिक मेहनत भी नहीं लगती है। इसके लिए केवल सिरका और बेकिंग सोडा को एक साथ बोतल में डालक 5 से 7 मिनट के लिए वैसे ही रहने दें। फिर बोतल का ढक्कन बंद करके अच्छी तरह से हिलाएं और कुछ देर के लिए सिरके और बेकिंग सोडा के मिश्रण को बोतल में ही रहने दें। बाद में बोतल से बेकिंग सोडा और सिरका का पानी निकालकर अच्छे साफ पानी से धो लें।
बोतल से अजीब सी बदबू दूर करने का उपाय
कई बार ऐसा होता है कि पानी की बोतल से अजीब सी बदबू आने लगती है। इस बदबू को दूर करने के लिए ब्लीच और ठंडे पानी का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है। इस उपाय को करने के लिए बोतल में एक चम्मच बेकिंग सोडा और ठंडा पानी मिलाकर रात भर के लिए रख दें। अगले दिन की सुबह बोतल को साबुन और साफ पानी से अच्छी तरह से साफ कर लें।
प्लास्टिक की बोतल को बदलना जरूरी
अधिकतर यही होता है कि ऑफिस में या फिर घर से बाहर यात्रा के दौरान प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि इनके टूटने का डर नहीं होता है, लेकिन समय तक प्लास्टिक की बोतल की सफाई न करने पर कीटाणु पैदा होने के साथ बोतल में अंदर की तरफ पीलापन आने लगता है। इसलिए जरूरी है कि प्लास्टिक की बोतल को हर 5 महीने पर बदलना चाहिए। साथ ही हर दूसरे दिन गुनगुने पानी और साबुन के साथ प्लास्टिक की बोतल की सफाई करनी जरूरी है।
याद रखें जरूरी बातें
स्टील की बोतल भी पानी पीने के लिए अधिक उपयोग में लाई जाती है। स्टील की बोतल में खामी यह है कि अंदर की तरफ पनपने वाली गंदगी बारीक होती है, जो कि दिखाई नहीं देती है। इस वजह से स्टील की बोतल को साफ करने के लिए विनेगर और गर्म पानी से साफ करें और कई बार ऐसा होता है कि बोतल साफ करने का समय नहीं होता है, तो इसके लिए पानी की बोतल को हर दिन गुनगुने पानी से जरूर धोना चाहिए। इससे पीलेपन की गंदी परत बोतल के अंदर जल्दी नहीं दिखाई देगी। ध्यान दें कि सबसे अधिक पानी के बोतल के ढक्कन की सफाई पर ध्यान देना चाहिए। जरूरी है कि ढक्कन को गर्म पानी और साबुन में कुछ देर के लिए भिगो कर रख दें।