आप अपनी हेयरस्टाइल को खास बनाना चाहती हैं और इसके लिए आपको किसी हेयर एक्सपर्ट के पास जाने की जरूरत नहीं है, आप खुद घर पर ही DIY करके, अपने अनुसार स्क्रंचीज़ बना सकती हैं ? इसके लिए आपको कुछ खास मेहनत की जरूरत नहीं है, आइए आपको इस वीडियो में बताते हैं कि आप कैसे स्क्रंचीज़ बना सकती हैं.