अक्सर मेडिकल स्टोर में दुकानदार काली पॉलीथिन का इस्तेमाल एक खास मकसद से करते हैं और उनका वो खास मकसद होता है कि इसका इस्तेमाल पीरियड के दौरान महिलाओं के लिए इस्तेमाल किये गए पैड्स को छुपाने के लिए होता है। खासतौर से तब जब पुरुष पैड लेने जाएं, एक बार तो दुकानदार आपकी तरफ अलग नजरिये देखते ही हैं। दरअसल, वह काली पॉलीथिन ही इस बात को दर्शाती है कि आज भी पीरियड को लेकर घरों में बातचीत करना, किसी टैबू से कम नहीं माना जाता है, काली पॉलीथिन उस अंधकार का प्रतीक है कि अब भी कई घरों में पुरुषों की सोच की पहुंच से इस विषय को वर्जित ही माना जा रहा है।
ऐसे में Her Circle ने कुछ पुरुषों से पीरियड पर खुल कर किस तरह से बातचीत है, ताकि एक नयी शुरुआत हो सके और कम से कम बेझिक इसपर बात करने की एक पहल तो हो सके, आखिर पुरुषों की पाठशाला में कैसी है पीरियड की क्लास, जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो।