सास बहू का रिश्ता सिर्फ गॉसिप या तानों का नहीं होता, उससे बढ़ कर,एक दूसरे के सहयोग, प्यार और बॉन्डिंग का भी हो सकता है, आइए जानें इस वीडियो में क्या कहती हैं ये सास-बहू की जोड़ियां।
अमूमन लोग मान लेते हैं और एक दूसरे से उम्मीद भी करते हैं कि सास, मां आखिर क्यों नहीं बन रही या बन सकती, बहू बेटी क्यों नहीं बन सकती, ये एक शाश्वत सवाल है, जो रिश्तों के बीच आते जाते रहेंगे, लेकिन नयी सोच के साथ हम इस बार बढ़ने की कोशिश करना चाहते हैं और सोच को नयी आजादी देना चाहते हैं कि इस रिश्ते का समीकरण बिगाड़े हुए भी इस रिश्ते की खूबसूरती को बरक़रार रखा जा सकता है, कैसे, जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो।