मकर संक्रांति के मौके पर एक सबसे बड़ा सवाल पक्षियों की सुरक्षा को लेकर आता है। पतंग उड़ाने के दौरान तेज मांजे के कारण आसमान में उड़ रहे पक्षी इसका शिकार हो जाते हैं। ऐसे में उनके लिए मसीहा बनकर काम कर रही हैं, सेव बर्ड्स एनजीओ की फाउंडर रीटा शाह। रीटा शाह और उनकी 300 वॉलियंटर की टीम मकर संक्रांति के साथ 365 दिन और 34 घंटे पक्षियों के जीवन को सुरक्षित करने का प्रेरणादायक कार्य कर रही हैं। रीटा शाह ने बताया किकैसे उनका सफर एक पक्षी को बचाने से शुरू होते हुए लाखों पक्षियों तक पहुंच गया है। जीव सेवा में अपने जीवन को समर्पित कर चुकीं रीटा शाह ने पक्षियों के लिए केयर सेंटर भी शुरू किया। जहां पर घायल पक्षियों को ठीक करनेऔर फिर से उन्हें आजाद करने का सराहनीय काम होता है। भविष्य में रीटा शाह बुर्जुग आश्रम की तरह बुर्जुग पक्षियों के लिए भी आश्रम बनाना चाहती हैं। चलिए मिलते हैं रीटा शाह से।