मुंबई निवासी मिन्सी रीजू को उस वक्त इस बात का अहसास हुआ जब उन्होंने अपनी मां की सेहत को बिगड़ता हुआ देखा। मिन्सी को उस वक्त महसूस हुआ कि सेहत से बड़ा दूसरा धन जीवन में कोई नहीं है। इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया कि वह खुद के साथ अन्य महिलाओं को भी सेहत के प्रति जागरूक करेंगी। वह लोगों तक सेहत से जुड़ा यह मंत्र पहुंचाना चाहती हैं कि 'पहला सुख निरोगी काया' और इसी को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने निर्वाणा वेलनेस स्टूडियो की स्थापना की। बिजनेस को शुरू करने के लिए मिन्सी के पास हौसले की कमी नहीं थी, वक्त के साथ उन्होंने अपने बलबूते वेलनेस स्टूडियो का विस्तार किया। उल्लेखनीय है कि मिन्सी ने फिटनेस स्टूडियो की कमान पूरी तरह से संभाल रखी है। कैसे उन्होंने इस वेलनेस स्टूडियो की शुरुआत की और कैसे मां उनके लिए प्ररेणा बनी? इस वीडियो में देखिए मिन्सी रीजू के महिला उद्यमी बनने तक का अनोखा सफर।