बचपन से कुत्तों से बेइंतिहा प्यार करनेवाली डॉक्टर अनुषा श्रीनिवासन अय्यर ने बचपन में दो कुत्तों को घर लाया, उस वक़्त से उनके लिए प्यार बढ़ गया, लेकिन वक्त के साथ स्ट्रीट पेट्स (कुत्तों और बिल्लियों) की संख्या बढ़ती गई और उन्होंने pawsitive farm house बनाकर सभी को न सिर्फ आसरा दिया, बल्कि उनके खाने पीने और चिकित्सा का भी इंतजाम किया। हालांकि इस दौरान उन्हें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिनमें लोगों की जली-कटी बातों के साथ सोसायटी की पाबंदियां और एनिमल एक्टिविस्ट की बदतमीजियां भी शामिल थीं. कई बार इसकी वजह से उन्हें ही नहीं, बल्कि उनकी 76 वर्षीय मां को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन अपने दोनों बेटों के साथ वह अपने इस जूनून में पूरी लगन से डटी हुई हैं। अपनी परेशानियों को पीछे धकेलकर वह इस बात का जिक्र खास तौर से करना पसंद करती हैं कि समय के साथ उनके इस काम में लोगों का भी सहयोग उन्हें मिल रहा है। विशेष रूप से लॉकडाउन के दौरान काफी लड़कों ने अपनी बाइक के साथ कुत्तों के खाने-पीने के साथ चिकित्सा का भी ख्याल रखा। आइए जानते हैं उनके बारे में विस्तार से इस वीडियो के माध्यम से।