पद्मश्री अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने मातृत्व सफर के साथ -साथ, समाज में महिलाओं की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से Her Circle के साथ खास बातचीत की है।पद्मश्री अभिनेत्री रवीना टंडन ने मदरहुड के साथ समाज में महिलाओं की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से बात की है। उन्होंने बताया कि कैसे 21 साल की उम्र में उन्होंने बेटी को गोद लिया, उस वक्त वह इस फैसले को लेकर घबरा गई थीं, लेकिन बाद में यह उनके जीवन के लिए अनमोल तोहफा बन गया। इसके साथ रवीना ने इस पर भी प्रकाश डाला कि कैसे महिलाओं का कद समाज में बड़ा है, हालांकि वह यह भी स्वीकार करती हैं कि महिलाओं अभी भी पुरुष प्रधान समाज में अपने लिए राहें बना रही हैं। रवीना ने यह भी बताया कि कैसे अपनी फिल्म मातृ और आरण्यक वेब सीरीज में अपने किरदार के जरिए उन्होंने महिलाओं से जुड़े गंभीर मुद्दें जैसे बलात्कार, महिलाओं की बराबरी का अधिकार और सुरक्षा को लेकर खुलकर बात की है। आइए जानें विस्तार से।