जनरल सर्जन बनने का सपना देखनेवाली देवांगी दलाल जब ऑडियोलॉजी एंड स्पीच पैथोलॉजी सिलेक्ट कर ऑडियोलॉजिस्ट बनी तो उन्होंने सोचा नहीं था कि अपने काम के जरिए वे हजारों मूक-बधिर बच्चों के लिए आशा की किरण बनेंगी। हालांकि अपनी प्रैक्टिस के दौरान जहां उन्होंने इन मूक-बधिर बच्चों की परेशानियों को बेहद करीब से देखा, वहीं एक कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे भारत में इन बच्चों के उपचार की बात की गई, तो वे शर्मिंदगी से भर गईं। उनकी इसी शर्मिंदगी ने उन्हें आगे बढ़कर न सिर्फ इनकी परेशानियों को हल करने की प्रेरणा दी, बल्कि उनकी मूक जिंदगी को भी आवाज से भर दिया। आज अपने प्रोफेशन को मिशन बनाकर वे न सिर्फ हजारों बच्चों का साथ दे रही हैं, बल्कि इन बच्चों के लिए स्थापित किए गए अपने जोश फाउंडेशन द्वारा उन्हें बेहतर जीवन जीने की प्रेरणा भी दे रही हैं। आइए इस वीडियो के माध्यम से उनके बारे में विस्तार से जानते हैं।