किरण देंबला एक सेलेब्रिटी एक्सपर्ट हैं। एक हाउस वाइफ से लेकर वर्ल्ड चैंपियनशिप तक की उनकी जर्नी काफी महिलाओं के लिए प्रेरणादायक है। 7 महीनों में 24 किलो वजन घटाने के बाद किरण ने खुद का जिम खोला। इसके बाद 40 की उम्र में अपनी सारी स्वास्थ्य समस्याओं से लड़कर उन्होंने सिक्स पैक एब्स बनाए। उनकी लड़ाई सिर्फ अपनी बॉडी से नहीं बल्कि, अपने घर वालों, आसपास के लोग और अपने आप से भी थी। जब उन्हें लोगों ने कहा कि वो मर्द जैसी दिखती हैं, तो उन्होंने कैसे ऐसे कॉमेंट्स को हैंडल किया, आप यह सबकुछ इस वीडियो में देख सकते हैं। किरण ने हमसे अपने अनुभव के अलावा अपने सेन्स ऑफ फ्रीडम के बारे में भी बात की है।