theme
दिवाली स्पेशल : महिलाएं जिन्होंने घर से ही व्यवसायी बनने की पहल की
आइए इस साल दिवाली सलाम करते हैं ‘घर की लक्ष्मी’ मीनाक्षी यादव, मुक्ता धामणकर और वर्षा म्हशिलकर को, जिन्होंने घर से ही अपने सपने को लगाएं पंख। ये तीन महिलाएं इस बात की मिसाल हैं कि छोटी शुरुआत से भी बड़ी पहचान बनाई जा सकती है। इन तीनों महिलाओं ने घर संभालते हुए जिस तरह अपने करियर को खूबसूरत मोड़ दिया है, वो भी अपने दम पर,वो वाकई तारीफ के काबिल है।
टीम Her Circle | अक्टूबर 13, 2022