साड़ियां हमेशा ही हर पर्व-त्योहार से लेकर शादियों तक शौक से पहनी भी जाती है और काफी अच्छे तरीके से कई स्टाइल में इसे पहना जा सकता है। तो आइए जानने की कोशिश करते हैं कि साड़ियों को कैसे नए अंदाज में स्टाइल किया जा सकता है।
ऑर्गेंजा साड़ियां
photo credit : pinterest
ऑर्गेंजा साड़ियों की यह खूबी है कि इन्हें सिम्पल से लेकर खास ओकेजन पर पहना जा सकता है। वर्ष 2024 में इसकी धूम कमाल की रही है, ऑर्गेंजा साड़ियों को काफी पसंद किया जा रहा है और इनके सारे स्टाइल अच्छे हैं, यह आपको सिल्क साड़ियों वाली ही फीलिंग देंगे, जी हां, यह पहनने पर ट्रेंडी तो दिखती ही हैं, साथ ही काफी महंगी साड़ियों के लुक भी देती है, इसलिए भी इन्हें पहनना लड़कियां काफी पसंद कर रही हैं।
सीक्विन्स साड़ियां
सीक्विन्स साड़ियां अभी फिर से फैशन में आ गई हैं, ऐसे में सीक्विन्स साड़ियों को फिर से अच्छे स्टाइल में पहना जा रहा है। सीक्विन्स साड़ियों की खूबी यह है कि इन्हें आप कम मेकअप लुक के साथ भी पहनेंगी और कम ऐसेसरीज के साथ भी, तो इन्हें आपको स्टाइल करने में अधिक दिक्कत नहीं आएगी। यही नहीं आपको यह भी देखना है कि सीक्विन्स साड़ियों में रंग कैसे चुने जाएं, तो आप गौर करेंगी कि सिल्वर, ग्रे, पीच और पिंक कलर की साड़ियां इस लुक में सबसे अच्छी लगती हैं और कमाल लगती हैं, जिन्हें आप आराम से स्टाइल कर सकती हैं। इनके साथ मैचिंग सीक्विन्स वाले ब्लाउज भी काफी अच्छे लगेंगे। आप गौर करें तो सीक्विन्स साड़ियों की यह खूबी भी होती है कि इन साड़ियों को किसी भी ओकेजन, खासतौर से शादी के कॉकटेल पार्टी से लेकर हर तरह की संगीत नाइट में या रिस्पेशन पार्टी में भी काफी शौक से पहन सकती हैं।
फ्लोरल एम्ब्रोडरी साड़ियां
photo credit : pinterest
वर्ष 2024 में एक बार फिर से फ्लोरल एम्ब्रोडरी साड़ियों की धूम हो चुकी है। इसे काफी पसंद किया जा रहा है, लेटेस्ट साड़ी डिजाइन में फ्लोरल एम्ब्रोडरी की अपनी ये खासियत होती है कि फ्लोरल एम्ब्रोडरी हर तरह की साड़ियों पर अच्छी तो लगती ही है, काफी शानदार तरीके से इसे दर्शाया भी जा सकता है, आप चाहें, तो तरह तरह के स्टाइल में इसे ले सकती हैं, इन दिनों हेवी साड़ियों को अगर नहीं पहनना है, तो उसकी जगह पर एक से बढ़ कर एक साड़ियां मार्केट में आ चुकी हैं, जिन्हें आसानी से पहना जा सकता है। एम्ब्रोडरी को कॉटन साड़ियों पर भी उकेरा जा रहा है और साथ ही ऑर्गेंजा साड़ियों में भी इसकी डिमांड बढ़ गई है। इसलिए भी फ्लोरल साड़ियों में एम्ब्रोडरी स्टाइल को काफी पसंद किया जा रहा है।
कलर ब्लॉक साड़ियां
अगर आपको हेवी साड़ियां नहीं पहननी है, तो आपके पास कलर ब्लॉक साड़ियों से अच्छे विकल्प कुछ और हो ही नहीं सकते, यह हर तरह के ओकेजन और माहौल में एक अलग तरह की रौनक और फ्रेशनेस ले आती है। कलर ब्लॉक साड़ियों की खासियत होती है कि इनमें पॉप अप कलर्स का सबसे अधिक इस्तेमाल होता है और यह कमाल लगती हैं। यह आपको एलिगेंट लुक तो देते ही हैं, साथ ही आपका पूरा स्टाइल और लुक खिला-खिला सा ही इसमें नजर आने लगता है और इन वजहों से भी कलर ब्लॉक साड़ियां काफी शौक से पहनी जा रही हैं। इसमें आप अपनी ऐसेसरीज को बिल्कुल मिनिमल भी रखेंगी, तो आपका काम आसानी से चल जायेगा। कलर ब्लॉकिंग की खूबी यह भी होती है कि यह अपने आप में काफी डिफाइन और डिटेल के साथ होती है, एक साथ इसमें कई रंगों का इस्तेमाल होता है, जिसकी वजह से यह काफी अधिक डिमांड में हैं, जिन्हें खरीदना और पहनना दोनों ही लड़कियां काफी पसंद कर रही हैं।
सिल्क की पेस्टल साड़ियां
photo credit : pinterest
अगर आप उन महिलाओं या लड़कियों में से हैं, जिन्हें सिल्क की साड़ियों से बेहद प्यार है, तो सिल्क की पेस्टल साड़ियों को पहनने के बारे में आपको जरूर सोचना चाहिए। सिल्क की पेस्टल साड़ियां काफी आसानी से उपलब्ध हो जा रही हैं और खूब पसंद से पहनी जा रही हैं, सिल्क की खासियत यह भी है कि एक बार इन साड़ियों को अगर अच्छी क्वालिटी में ले लिया जाये, तो फिर इसे लम्बे समय तक आप कई बार, हर तरह के फंक्शन में पहन सकती हैं, इसमें आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी। सिल्क साड़ियों को इन्हीं कारणों से सदाबहार साड़ियां कहा जाता है। इन्हें ड्रीमी आउटफिट में से एक माना जाता है, यह क्लास स्टाइल के लिए भी अच्छी है और सटल भी लुक देता है।
रफल साड़ियां
रफल साड़ियों ने कुछ सालों पहले भी धूम मचाई थी और अब एक बार फिर से धूम मचा रही हैं। रफल साड़ियों की खूबी यह हो चुकी है कि आप इन साड़ियों को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ-साथ ट्राउजर के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं और आपको बहुत अधिक इसमें मेहनत करने की जरूरत नहीं है, इसको आप आसानी से पहन सकती हैं। इन साड़ियों में आपको प्लीट्स बिठाने की भी बहुत अधिक जरूरत न के बराबर ही होती है।
बेल्ट वाली साड़ियां
photo credit : pinterest
इन दिनों एक बार फिर से बेल्ट वाली साड़ियां फोकस में हैं, डिप नेक और पान पत्ते स्टाइल वाले गले के ब्लाउज के साथ बड़े ही शौक से साड़ियों को ड्रैप किया जा रहा है, जिन्हें पहनने में आपको किसी भी तरह भी नहीं होगी। इनमें भी आपको बहुत अधिक प्लीट्स की चिंता नहीं करनी पड़ती है, आसानी से यह लुक आप पर निखरता है। बेल्ट वाली साड़ियों को जींस, पैंट्स, ट्राउजर या फिर कुछ धोती पैंट्स स्टाइल के साथ भी स्टाइल किया जा सकता है, आजकल ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए खास तौर से इन साड़ियों को तैयार किया जा रहा है, इसलिए आपको इन्हें पहनने के बारे में जरूर सोचना चाहिए और एक्सपेरिमेंटल लुक के लिए इससे अच्छा कुछ होगा ही नहीं, इन बातों का भी ख्याल रखना चाहिए।
मल्टी कलर साड़ियां
मल्टी कलर साड़ियों की यह खूबी होती है कि आप एक साथ कई स्टाइल में इन्हें स्टाइल कर सकती हैं और कई तरह के ब्लाउजेज के साथ इन्हें पहन सकती हैं, ये आपको कैरी करने में भी आसान से लगेंगे। इसमें आपको अधिक तकलीफ नहीं होगी। आपकी जिंदगी में जैसे हर मोमेंट्स इंद्रधनुषी रंग लिए होते हैं, ठीक उसी तरह से आपको मल्टी कलर्स साड़ियों में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी, यह आपके लुक को खास बना देती है और कमाल लगती है। यह साड़ियां आम तरह के ओकेजन के लिए भी अच्छी लगती हैं और आसानी से पहनी जा सकती है। यह आसानी से आपको हर तरह के मार्केट में मिल भी जाएंगी, जिन्हें खरीदना आपके लिए बजट में भी होगा, इसलिए भी मल्टी कलर्ड साड़ियां लोगों की पहली डिमांड बन चुकी है।
नेट साड़ियां
photo credit : pinterest
नेट साड़ियां एक बार फिर से डिमांड में हैं और फैशन में भी इन हो चुकी हैं। इन्हें डिजाइनर्स ने पहले से अधिक स्टाइल में दर्शाने की कोशिश की है। इनमें कई तरह के एक्सपेरिमेंट्स किये जा रहे हैं। जरी और जरदोजी डिटेलिंग वाली ये साड़ियां कमाल लगने लगी हैं। साथ ही इनमें हेवी बॉर्डर्स की साड़ियां सबसे अधिक पसंद की जा रही हैं। साथ में डिप नेक ब्लाउजेज भी इनमें अच्छे लग रहे हैं। ग्लैमरस लुक के लिहाज से भी नेट साड़ियों को खास माना जा रहा है। नेट साड़ियों की खूबी यह भी है कि प्लेन होने के बावजूद यह खूबसूरत दिखती हैं और आपको पूरी तरह से स्टनिंग लुक देती हैं।
*lead photo credit : pinterest