पुरानी ज्वेलरी का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि आपकी पुस्तैनी ज्वेलरी होती है, उसकी देखभाल जरूरी है, वरना वे पुरानी हो जाएंगी या खराब हो जाएंगी, तो इसलिए आइए जानते हैं कि आपको कैसे अपनी ज्वेलरी का खास ख्याल रखना है।
जांच करती रहें
यह एक बेहद जरूरी हिस्सा है कि आपको अपनी ज्वेलरी की जांच समय-समय पर करते रहना चाहिए। मुमकिन है कि आप अपनी सोने की ज्वेलरी को हर दिन पहनते हों, फिर उनका ध्यान रखना आपको याद न रहते हों, ऐसे में बेहद जरूरी है कि आप इस बात का ध्यान रखें कि हर दिन आपने कितना पहना है, इस बात का ध्यान रखें कि उसे किस तरह से आपने पहना है, खासतौर से आपको अगर अधिक गर्मी लगती है, तो आपको ज्वेलरी पहनते हुए कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। इस बात का भी ख्याल रखें कि किसी भी तरह की गंदगी उस पर लम्बे समय से जमी न रहें, वरना यह आपकी ज्वेलरी को पूरी तरह खराब कर देते हैं। तो आपको अपनी ज्वेलरी को किस तरह से इन चीजों से बचाना है, इस बात का ख्याल रखें।
ज्वेलरी पहनने से पहले रखें ध्यान
आपकी ज्वेलरी को बेहतर तरीके से आप ध्यान से रख सकें, इसके लिए जरूरी है कि उसे सही तरह से पहना जाए। खासतौर से कुछ ज्वेलरी को हर दिन नहीं पहनें, तो अच्छा है, क्योंकि जितनी अधिक आपकी ज्वेलरी इस्तेमाल होगी, वो साबुन और डिटर्जेंट के सम्पर्क में आएगी और इससे आपकी ज्वेलरी खराब होने लगती है।
अपने आभूषणों को बनाए रखने के लिए, आपको इसे ठीक से पहनना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि आपको एक बात का ख्याल रखना होगा कि ऐसी ज्वेलरी जो आप हर दिन पहनती हैं, जिनमें अंगूठियां, चेन, चूड़ियां होती हैं, बेहतर होगा कि उन्हें नहाने से पहले हटा दिया जाए, क्योंकि जब वो रसायन के सम्पर्क में आते हैं, तो इससे ज्वेलरी पर धीरे-धीरे बुरा प्रभाव पड़ने लगता है, तो फिर उनकी सफाई की जरूरत भी अधिक पड़ने लगती है। एक बात का और ख्याल रखें कि हॉट टब या स्विमिंग पूल में जाने से पहले उन्हें उतारना हमेशा याद रखें, इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि पूल के पानी में क्लोरीन होता है और अन्य रसायनों की तरह, यह स्थायी रूप से सोने का रंग खराब कर सकता है। साथ ही इस बात का ख्याल रखें कि परफ्यूम और बाकी हेयरस्प्रे, मेकअप जैसी चीजों को करने के बाद ही आपको अपनी ज्वेलरी पहननी चाहिए, ताकि ये सम्पर्क में न आएं, क्योंकि इनमें मौजूद किसी अन्य तरल पदार्थ के सीधे संपर्क में आते हैं तो अवशेष और कण जमा हो सकते हैं, जो धातु को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं।
मलमल के कपड़े में रखें
मलमल के कपड़े हमेशा ही काफी अच्छे होते हैं ज्वेलरी के लिए, इनकी देखभाल के लिए मलमल के कपड़ों से अच्छा कुछ नहीं होता है, क्योंकि आपकी ज्वेलरी की चमक भी खराब नहीं होती है और वे सुरक्षित रहते हैं गंदगी और बाकी किसी भी बाहरी प्रदूषित तत्व से, इसलिए आपको इन बातों का भी ख्याल रखना जरूरी है कि आप अपने मलमल के कपड़ों में अच्छे से लपेट करके अपनी ज्वेलरी को रखें, आप इन्हें अच्छे से बॉक्स में भी रख सकती हैं, इसमें रखने से गहनों में किसी भी तरह की परेशानी या ह्यूमिडिटी नहीं आती है, आपकी ज्वेलरी इसलिए खराब नहीं होती है। एक बात का और ख्याल रखें कि जब भी कोई ज्वेलरी पहनें, उन्हें पहनने के बाद, उतारने के बाद, जैसे तैसे कपड़ों में न रखें, इन्हें पहले अच्छे से पोंछ लें, ताकि उसमें पसीना न रह जाए या फिर कोई केमिकल नहीं इस्तेमाल करें। तभी आपकी ज्वेलरी सही तरीके से और लम्बे समय तक टिकी रहेगी और उनका अच्छे से ध्यान भी रखना आसान हो जाएगा।
मिक्स न करें धातु को
इन बातों पर हमारा ध्यान नहीं जाता है, लेकिन कभी भी गोल्ड के साथ सिल्वर, सिल्वर के साथ कॉपर या किसी भी अन्य आर्टिफिशियल ज्वेलरी को मिला कर नहीं, एक साथ नहीं रखना चाहिए, क्योंकि कभी भी एक
बेशकीमती आभूषणों के साथ DIY न करें, रखें कुछ यूं
दूसरे से रिएक्शन या किसी भी तरह की दिक्कत आ सकती है, जब वे लोग इसके सम्पर्क में आएंगे तभी, इसलिए जरूरी है कि धातु को बिल्कुल मिक्स न किया जाये, सबके लिए अलग से होने चाहिए बॉक्स और इस बात का भी ख्याल रखें कि किसी भी आर्टिफिशियल ज्वेलरी के साथ भी इसे रखना ठीक नहीं है, यह आपकी बहुमूल्य धातु को नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए इस बात का ख्याल रखें कि फंगस न लगे, एक दूसरे के सम्पर्क में आने से।
रौशनी का ध्यान
इस बात पर भी अमूमन हमारा ध्यान नहीं जाता है कि ज्वेलरी को रखते हुए हमें उन्हें कितना लाइट में रखना चाहिए, कितना नहीं, रौशनी को ध्यान में रखने की जरूरत तो होती है, लेकिन पर्याप्त रौशनी का ख्याल रखना सबसे ज्यादा जरूरी होता है, क्योंकि प्रकाश और गर्मी के लंबे समय तक संपर्क में रहने से आपके आभूषणों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में आपके कुछ आभूषण विशेष रूप से गर्मी के प्रति संवेदनशील होते हैं, जबकि अन्य रत्न धूप में ब्लीच हो सकते हैं। अत्यधिक गर्मी से आभूषण भी टूट सकते हैं या छोटी दरारें बन सकती हैं। इसलिए गलती से भी यह गलती न करें, कितनी रौशनी मिलनी चाहिए, इसका पूरा ध्यान रखना आपके लिए जरूरी है।
अल्ट्रा सोनिक क्लींजर
अब जैसे आपको अपने चेहरे को साफ करने के लिए एक अच्छे क्लींजर की जरूरत होती है, वैसे ही आपको अपनी ज्वेलरी का भी पूरा ख्याल रखना चाहिए और उसके लिए एक अच्छा क्लींजर का इस्तेमाल करें, दरअसल, आपके आभूषणों की सफाई के लिए अल्ट्रासोनिक क्लीनर काफी अच्छा होता है, लेकिन आपको इस विकल्प के प्रयोग में सावधानी अच्छी तरह से रखना ही चाहिए। इसकी वजह यह है कि कई बार ऐसा होता है कि कुछ नरम आभूषण, सफाई के दबाव में टूट या चिपक सकते हैं, तो ये क्लीनर उसमें बहुत काम आता है, खासतौर से आप हीरे की अंगूठियों, हार और कठोर धातुओं के लिए क्लीनर का उपयोग कर सकती हैं। यह एक बेहतर विकल्प ही होगा। कभी भी अपनी ज्वेलरी को ब्रश से साफ न करें। कई लोगों को लगता है कि ब्रश से साफ करना अच्छा होता है, लेकिन ऐसा नहीं है, ब्रश से साफ करने से ज्वेलरी अच्छे होने की जगह खराब भी हो सकते हैं और उन पर स्क्रैच भी पड़ सकते हैं, इसलिए इनसे बचाने के लिए ज्वेलरी का सही तरीके से ध्यान रखना जरूरी है।
पीला सिन्दूर
कम लोगों को ही इस बात की जानकारी है कि पीले सिन्दूर में घना रखना अच्छा होता है। अगर आप अपने सोने की गहराई को पीले सिन्दूर में लपेट कर रखे हुए हैं, तो आपकी ज्वेलरी के ख़राब या उनमें जंक लगने की संभावना पूरी तरह से कम हो जाती है और सुरक्षित अंदाज में आपके गहने रह भी जाएंगे। इसलिए आपको पीले सिन्दूर का उपयोग भी इसके लिए जरूर करना चाहिए। साथ ही पीले सिन्दूर से इसकी सफाई भी आप आसानी से सकती हैं।
समय रहते पॉलिशिंग करें
यह भी बेहद जरूरी है कि आप समय-समय पर अपनी ज्वेलरी की पॉलिशिंग करती रहें, ताकि जो चमक आपकी ख़राब हो गई है या फीकी पड़ गई है, उसे अच्छे से ध्यान रखा जा सके और पॉलिशिंग से अपनी ज्वेलरी की उम्र और बढ़ाई जा सके। आप खुद से पोलिश करने के बारे में न ही सोचें, तो अच्छा होगा, बेहतर कि आप इसको अच्छे से पॉलिशिंग करवाएं।
ज्वेलरी के साथ DIY न करें
एक बात का आपको ध्यान रखना इसलिए भी जरूरी है कि ज्वेलरी के साथ DIY करना बिल्कुल सही नहीं होता है, क्योंकि DIY करने से आपकी ज्वेलरी किसी भी रूप में पहले की तरह नहीं रहेंगी और मुमकिन है कि ठीक होने की बजाय वे ख़राब हो जाएं, इसलिए कभी भी घर में इसे रिपेयर करने की कोशिश न करें। जैसे आप घर की बाकी चीजें मरम्मत करती हैं, वैसे ट्रिक्स अपनी ज्वेलरी पर न अपनाएं, क्योंकि यह आपकी ज्वेलरी को पूरी तरह से बर्बाद कर सकता है। इसलिए किसी स्पेशलाइज्ड से ही डैमेज होने पर ठीक कराएं, वर्ण आपकी बेशकीमती आभूषण ख़राब होते भी देर नहीं लगेगी।