कई बार ऐसा होता है कि हमारे पुराने कपड़े एक दूसरे के नीचे चले जाते हैं और फिर हमें नहीं मिलते हैं और कई बार वार्डरोब में रखी कई चीजें इधर-उधर भी हो जाती हैं, सो अगर आपके वार्डरोब को ठीक कर दिया जाये, तो आराम से काम हो सकता है, आइए जानें विस्तार से।
अपने वार्डरोब को खाली करें
यह एक सबसे पहली शर्त है, जिसे हमें अपनाना ही चाहिए कि अपने वार्डरोब को पहले खाली किया करें। आप ऐसी कई चीजें रखती हैं, जिन्हें आप कभी नहीं पहनेंगी, क्योंकि वे अब उस स्थिति में नहीं होते कि उन्हें पहना जा सके, लेकिन फिर भी आप उन्हें रखती हैं, क्योंकि आपका उससे इमोशन जुड़ जाता है और फिर वे कपड़े लगातार जगह घेरते रहते हैं और आपके पास नए कपड़ों के लिए जगह बनाना मुश्किल हो जाता है। इसलिए इस काम को सबसे पहले करें।
डेली वेयर और ओकेजनल वेयर को अलग करें
इस बात का भी खास ख्याल रखना जरूरी है कि डेली वेयर और ओकेजन वेयर को अलग-अलग करना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि अगर ऐसा नहीं किया जाए, तो कई बार हर दिन पहनने वाले कपड़े, तह के तह नीचे चले जाते हैं। इसलिए, काफी परेशानी हो जाती है, फिर आप एक ही कपड़े लगातार पहनते रहते हैं और आपको पता भी नहीं होता है कि आपके पास और भी कपड़े हैं। इसलिए इस सोच को भी साथ रखना जरूरी है। ओकेजनल वेयर को आपको हमेशा ऐसी जगह ही रखना चाहिए कि वे कपड़े आपके डेली वेयर यानी हर दिन पहनने वाले कपड़े पर हावी नहीं होंगे। तो आपको डेली वेयर पहनने में परेशानी नहीं होगी।
ब्लेजर्स और जैकेट्स को रखें साथ
अपने ब्लेजर्स और जैकेट्स को हमेशा इस तरह से रखें कि उन्हें संभाल कर रखा जाये, तो अच्छे दिखते हैं, साथ ही उन्हें समेट कर या फोल्ड करके रखने की जगह हमेशा हैंग करके रखना चाहिए। हैंगर सबसे अच्छा विकल्प होता है, जिसमें इसे रखा जाना चाहिए। इससे आपके ब्लेजर्स और जैकेट्स की उम्र बढ़ जाती है और उसमें किसी भी तरह की शिकन या सिलवट नहीं आती है। आपको एक और ट्रिक्स जो अपनाना चाहिए कि अगर ब्लेजर्स और जैकेट्स के बटन बदल दिया जाए, तो पूरा लुक इससे बदल जाता है।
कुछ भी ऐसा न खरीदें, जिसे रिटर्न करने में दिक्कत हो
जी हां, एक बात आपको ध्यान में रखना चाहिए कि रिटर्न करने में दिक्कत होती है, किसी भी चीज को अगर लौटाने में दिक्कत हो या किसी चीज में यह बात लिखी गई हो कि रिटर्न करने के विकल्प ही नहीं हैं, तो ऐसी चीज को न इस्तेमाल करें। कोई भी चीज फिर ठोक बजा कर ही ले लें, तभी आपके लिए यह सही साबित होगा। आपको हमेशा ऐसी चीजों को खरीदने पर ही जोर देना चाहिए, ताकि आपके पैसों की बर्बादी न हों।
इन बातों का ध्यान रखें
एक बात आपको ध्यान में रखना चाहिए कि अगर आपने ऐसा टॉप पहना है, जो कि स्किन फिट हो, तो आपके पास क्लोसेट में हमेशा आपको ध्यान रखना चाहिए कि पतली पैंट्स हों, आपके पास हमेशा बेसिक कपड़े, जैसे लेगिंग्स और पेंसिल स्कर्ट्स काफी जरूरी होते हैं, बॉटम के अच्छे विकल्प तो आपके पास जरूर होने चाहिए। यह तरीका भी आपको बेस्ट बना देगा। आपको एक बात का और ख्याल रखना चाहिए कि अपने रोजमर्रा के कपड़ों के साथ अपनी अलमारी में कपड़े नहीं रखने चाहिए, जो घर वाले कपड़ें हैं, उन्हें अलग रखना सही होगा, उन्हें कभी भी मिक्स नहीं करें। साथ ही साथ ऐसी वस्तुएं जो आप अगर अच्छे से रखना चाहती हैं तो एक स्पेशल बक्से में उसे रखें। ऐसा भी ध्यान रखें कि जो भी हर दिन आपको पहनना है, तो आपको उसे हमेशा ऐसी जगह रखना चाहिए कि आपको दिखे, ताकि आपका कोई कपड़ा खराब न हो या आपको नजर न आये, इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए। हमेशा अगर आपके कुछ कपड़े नजर नहीं आएंगे तो आप भूल भी जाती हैं कि अच्छा आपके पास यह भी है या नहीं है। इसलिए उन्हें ऐसी जगह रखें कि आपको दिखे और आप उन्हें जब भी जरूरत पड़े पहन सकें। आपको अपने कपड़ों में कम से कम ड्रायर करना चाहिए, इससे कपड़े खराब होता है।
कपड़े के टाइप के अनुसार सुव्यवस्थित करें
इस बात का आपको ध्यान रखना चाहिए कि आपको कपड़ों के उनके टाइप के अनुसार भी ऑर्गनाइज करना चाहिए, जैसे सारे टॉप हैं, उनको एक साथ रखें, बॉटम को अलग रखें। ड्रेसेज को अच्छे से रखें, जैकेट्स को भी अच्छे से रखें। इससे आपका काम आसान हो जायेगा, वक्त पर आपको वे कपड़े मिलेंगे, जिन्हें आप पहन सकती हैं और आपको अधिक ढूंढने की जरूरत नहीं होगी।
बाहर के कपड़ों को घर में कर सकती हैं रीयूज
बाहर के कपड़ों को रीयूज करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्हें अगर बार-बार यूज किया जाये, अगर वे बाहर पहनने लायक नहीं रह गए हैं, तो उन्हें इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं है। इससे आपको कभी भी किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, साथ ही अगर आप चाहती हैं कि आपका इमोशनल कोशेंट उन कपड़ों के साथ बरकरार रहे, तो वह भी रह जायेगा। इसलिए आपके पास बेहतर विकल्प है कि आप इसे अपनी रूटीन का हिस्सा बना कर देखिए, आप देखेंगी कि इससे घर के कपड़ों पर अधिक पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अपने पर्सनल स्टाइल को फॉलो करें
आपका अपना पर्सनल स्टाइल होना भी बेहद जरूरी है, उसे अपने तरीके से स्टाइलिंग करना जरूरी है, इससे आपके लुक में निखार आएगा। पर्सनल लुक आपका कमाल लगता है, जिन्हें आपको जरूर देख लेना चाहिए कि आपकी पर्सनल झलक उसमें आये, फिर आप उन्हें खुद से अपना सकती हैं और खास बना सकती हैं, आपकी यह आदत भी आपके पर्सनल लुक को खास बनाने और वार्डरोब को बेहतर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।