अक्सर ऐसा होता है कि हम नए साल पर अपनी सेहत को लेकर इतने बड़े-बड़े रिजॉल्यूशन तय कर लेते हैं, फिर उन पर पूरे साल अमल करना संभव नहीं होता है, जबकि हकीकत यही है कि आपको ऐसे ही योजना नहीं बनानी चाहिए, बल्कि वैसे रिजॉल्यूशन तय करने चाहिए, जिन्हें आसानी से पूरा किया जा सके और लक्ष्य तक पहुंचा जा सके, तो सबसे जरूरी है कि आप छोटे-छोटे रिजोल्यूशन ही लीजिए और फिर उसे पूरा कीजिए।
पैक्ड और प्रोसेस्ड फूड से दूरी
यह एक ऐसा रिजॉल्यूशन, जिसे आप बेहद आसानी से निभा सकती हैं, क्योंकि पैक्ड और प्रोसेस्ड फूड खाये बगैर आसानी से आपका काम चल सकता है, इस तरह के जो भी फूड आयटम्स होते हैं, दरअसल, उनकी भूख आपकी आंखों में होती है, आपको देख कर लगता है कि वे टेस्टी हैं, लेकिन होते नहीं हैं, फिर भी आप लालच में आकर उसे खरीद लेती हैं, सो इस साल यह कोशिश आप कर सकती हैं कि कम से कम इनका सेवन किया जाए।
ज्यादातर घर में खाएं खाना
अमूमन भूख लगने पर और काम से थक हार कर आने के बाद, जब आपको खाना बनाने का मन नहीं होता है, तो आप यही चाहती हैं कि खाना न बनाया जाए, बाहर से ही मंगा लिया जाये, ऐसे में यह आपकी आदत बन जाती है और बाद में इसका नुकसान आपको ही होता है, इसलिए जरूरी है कि आप अपनी इस आदत को बदलों, कभी-कभी पार्टी करना ठीक है, लेकिन हमेशा नहीं।
धीरे-धीरे खाना है और सीढ़ियों का सहारा
अक्सर हमें सारी हड़बड़ी खाना खाते समय ही होती हैं, फिर चाहे घर हो या ऑफिस, आपको लगता है कि जल्दी से जल्दी खाना खा लें, लेकिन यही गलती हो जाती है, आपको कभी भी जल्दी-जल्दी नहीं, बल्कि खाना समय देकर खाना चाहिए, इससे भी आपकी सेहत पर काफी असर पड़ता है। इसके अलावा, इस पूरे साल आपको कोशिश करनी चाहिए कि सीढ़ियों का ही इस्तेमाल किया जाए, इससे आपकी अच्छी एक्सरसाइज होगी और आपके पैसे भी बर्बाद नहीं होंगे।
सुकून की नींद
इस साल, आप कुछ न भी कर पाए और सिर्फ आपने अगर अपने सोने के पैटर्न को भी ठीक कर लिया है, तो यही समझिए कि इस साल अपनी सेहत को बहुत कुछ दिया है। समय पर सोकर, जल्दी उठ जाने से भी आपकी काफी सारी परेशानी ठीक हो सकती है, तो आप चाहें तो यह काम भी कर सकती हैं। साथ ही पूरे 8 घंटे की अच्छी नींद लें।
छुट्टियां लीजिए
अब आप सोचेंगी, छुट्टियों का क्या लेना देना है आपके स्वास्थ्य से तो, आपको बता दें कि भले ही छुट्टी छोटी हो, लेकिन तनाव के स्तर को कम करने में महत्वपूर्ण और सकारात्मक भूमिका निभाती है, इससे आपका स्वास्थ्य बेहतर होता है, तो कंपनी ने आपको जो भी छुट्टियां दी हैं, उनका इस्तेमाल कीजिए और घूम कर आइए, बड़े नहीं तो छोटे-छोटे वेकेशन ही लिया करें।