कभी आपने गौर किया है, जब एक महिला सेलिब्रिटी रेड कार्पेट पर वॉक कर रही होती हैं, स्क्रीन पर जब वह अपने को-स्टार्स को किस करती हैं, तो इन सारी परिस्थिति में एक महिला एक्ट्रेस या सेलेब के साथ एक दूसरी महिला होती हैं, जो कभी पर्दे के सामने नहीं आती हैं, लेकिन स्टार्स को मदद करने के लिए हमेशा आगे रहती हैं, तो आइए आपको कुछ ऐसी ही महिलाओं के बारे में बताते हैं, जिनकी मदद के बिना महिला स्टार्स स्टार्स नहीं बनती हैं।
महिला इंटिमेसी डायरेक्टर
फिल्म गहराईयां में दीपिका पादुकोण के ऐसे कई सीन्स रहे, जिसमें उन्हें अपने को-स्टार्स के साथ कुछ अंतरंग दृश्य करने थे, जब फिल्म सामने आती है, तो हम शायद ही इस बात का अनुमान नहीं लगा पाते हैं कि इन सारे दृश्यों को निभाना एक अभिनेत्री के लिए आसान नहीं होता है, ऐसे में हिंदी सिनेमा की दुनिया में इंटिमेसी निर्देशक, जो कि खुद एक महिला हैं, वह महिला की स्थिति को पूरी तरह से समझ पाती हैं। हालांकि भारत में अब भी इस काम की शैक्षणिक योग्यता की बात करें, तो वैसी शुरुआत नहीं हुई है। लेकिन हॉलीवुड में मी टू मूवमेंट के बाद, इस पद को महत्व दिया जाने लगा है, एक निर्देशक की तरफ ही ये वे लोग होते हैं, जो अभिनेत्री और अभिनेता को अंतरंग दृश्य फिल्माने में मदद करते हैं, ताकि वह असहजता महसूस न करें। इंटिमेसी कॉ-ऑर्डिनेटर के रूप में नेहा व्यास काफी लोकप्रिय हैं, आस्था खन्ना और डार गाई भी काफी लोकप्रिय नामों में से एक हैं।
रेड कार्पेट महिला स्टाइलिस्ट
अमूमन कोई भी अभिनेत्री या महिला सेलेब्स जिस ब्रांड या डिजाइनर के कपड़े पहनती हैं, पूछने पर उनके ही नाम सामने आते हैं, लेकिन हकीकत यह भी है कि जब एक सेलेब रेड कार्पेट या किसी भी सार्वजनिक जगहों पर अपीयरेंस देती हैं, तो ऐसी स्टाइलिस्ट होती हैं, जो असिस्टेंट होती हैं और वे समय-समय पर इस बात का ख्याल रखती हैं कि फाइनल फोटो ऑप जो भी हो, उसमें उस महिला सेलेब का लुक या उनके परिधान बिल्कुल वैसा ही नजर आये, जैसा उनकी स्टाइलिस्ट ने तय किया था। इस लिहाज से इन स्टाइलिस्ट महिलाओं को भी सलाम किया जाना चाहिए, क्योंकि उनके बगैर फाइनल लुक बेस्ट आएगा ही नहीं।
महिला मेकअप और हेयर आर्टिस्ट
मेकअप आर्टिस्ट वे महिलाएं हैं, जो हमेशा ही एक सेलेब को खूबसूरत और प्रेजेंटेबल बनने में मदद करती हैं, लेकिन इनका काम हमेशा पर्दे के पीछे ही सीमित रह जाता है, जबकि वह एक अहम जिम्मेदारी निभाती हैं, उनके बगैर कोई भी सेलेब अपने अपीयरेंस को वह लुक सकतीं, जो वह चाहती हैं।
महिला पीआर
जब कोई बात बिगड़ जाए, कोई मुश्किल पड़ जाए वाले समय में जो महिला सेलेब की इमेज की रक्षा करती हैं, उन्हें पैपराजी की भीड़ में बचने की कोशिश करती हैं, वे होती हैं महिला पीआर, जो किसी साए की तरह उनके साथ होती हैं और उनसे निकले हर शब्द, हर मोशन पर उनकी नजर होती है, वे इस बात का पूरा ख्याल रखती हैं कि महिला सेलेब्स के इर्द-गिर्द किसी भी तरह कंट्रोवर्सी न हो और न ही कोई नेगेटिविटी फैले।
स्टंट वुमन
स्टंट वुमन वे महिलाएं होती हैं, जो कभी परदे पर नजर नहीं आती हैं। स्क्रीन पर जब किसी महिला सेलेब्स को हम एक्शन करते देखते हैं, तो उनकी खूब तारीफ़ होती है, दरअसल, ऐसी कई स्टंट वुमेन हैं, जो महिलाओं को एक्शन दृश्य करने में मदद करती हैं।
केयर टेकर
सारा अली खान जब छोटी थीं, तब से एक महिला उनका ध्यान रखती आ रही हैं, वह किसी मां की तरह ही सारा का पूरा ख्याल रखती हैं। सारा की तरह और भी ऐसी सेलेब्स हैं, जिन्हें इमोशनल रूप से भी ये महिलाएं सपोर्ट करती हैं।
*Lead Image credit : instagram, Dar Gai