यह साल सिनेमा के क्षेत्र में भी महिलाओं के लिए काफी खास रहा है, कई महिलाएं हैं, जो एक मिसाल बनी हैं, फिर चाहे वह अपने किरदारों के कारण हों या फिर सम्मान के कारण, आइए जानते हैं विस्तार से।
एकता कपूर
इस साल के अगर अंतरराष्ट्रीय सम्मान की बात करें तो एकता कपूर ने भी भारत को गौरव दिलाया है, क्योंकि एकता कपूर को 51वें एमी अवॉर्ड्स में सम्मानित किया गया है और एकता पहली और एकमात्र इंडियन हैं, जिन्हें एमी अवॉर्ड मिला है। खास बात यह है कि यह न्यूयॉर्क में आयोजित किए गए 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में 14 अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेशन्स थे, जिनमें एकता कपूर बड़ा नाम बन कर उभरीं। एकता को मनोरंजन जगत की दुनिया में खास योगदान देने के लिए इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। एकता ने अपने भाषण में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जब वह और अपनी मां के साथ कई सालों पहले प्रोड्यूसर के रूप में पहचान बनानी चाही, तब लोगों ने उनका मजाक बना दिया था। ऐसे में आज वह जिस मुकाम पर हैं, उनके लिए यह अवार्ड एक बड़ा सम्मान है।
गुनीत मोंगा
गुनीत मोंगा की द्वारा निर्मित डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ ने दिल जीता लोगों का, इस फिल्म को ऑस्कर से सम्मानित किया गया। भारतीय मूल की यह पहली फिल्म है, जिसे प्रोडक्शन के लिए पहली बार ऑस्कर मिला है। गुनीत ने हमेशा ही विषयपरक फिल्मों को अपने जीवन में अहमियत दी है और उन्होंने कई फिल्मों का निर्माण लगातार किया है, ऐसे में गुनीत मोंगा के साथ यह पूरे भारत के लिए गौरव के पल रहे हैं।
कार्तिकी गोंजाल्विस
कार्तिकी गोंजाल्विस ने भी काफी धमाल मचाया है, उन्होंने भी एक शानदार खिताब हमें दिलाया है, उनकी फिल्म ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ को ऑस्कर मिला और वह इस फिल्म की निर्देशिका रही हैं और उनके काम की पूरी दुनिया में चर्चा रही है।
तड़ला
फिल्म ‘तड़ला’ मशहूर शेफ तड़ला दलाल के जीवन पर आधारित फिल्म है, जिसमें हुमा कुरैशी ने मुख्य अभिनय किया है और फिल्म काफी शानदार बनी है, एक आम महिला किस तरह से जीवन जीना चाहती है शादी के बाद भी, इस फिल्म में एक आम महिला की खास बनने की कहानी दिखाई गई है।
मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वेज
रानी मुखर्जी ने एक शानदार किरदार निभाया है फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वेज’में। उन्होंने वास्तविक जीवन के मामले पर आधारित 'मिसेज चटर्जी वीएस नॉर्वे' एक ऐसी फिल्म है, जो कि देबिका चटर्जी और नॉर्वेजियन बाल कल्याण सेवाओं के खिलाफ उनकी लड़ाई पर आधारित है। फिल्म में शानदार किरदार उन्होंने निभाया है।