गिविंग नेचर यानी कि देने की भावना से बने हुए स्वभाव वाले व्यक्ति की गिनती केवल उंगलियों पर की जा सकती है। बहुत कम ऐसे लोग होते हैं, जिनमें देने की भावना होती है। हर किसी के जीवन में ऐसा कोई न कोई एक व्यक्ति जरूर होता है, जो गिविंग स्वभाव का होता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपके आस-पास मौजूद न सिर्फ कोई एक व्यक्ति बल्कि ऐसी कई सारी चीजें है, जो कि हमारे लिए गिविंग नेचर का सबसे बड़ा उदाहरण है, जिससे हमें सीख लेनी चाहिए।
पेड़ से मिलती है ये सीख
प्रकृति एक नहीं, बल्कि कई तरीके से हमें गिविंग स्वभाव का बनने की सीख देती है। पेड़ हमें हमेशा ही दूसरों को छांव देने की सीख देते हैं। पेड़ यह बताता है कि आप कितने भी विशाल क्यों न हो जाएं, आपको हमेशा अपने दोनों हाथ खुले करते हुए दूसरों को अपनी छांव में रखना चाहिए, उनकी सहायता करनी चाहिए। पेड़ हमें बताता है कि किस तरह हमें फल की इच्छा नहीं करनी चाहिए। इसलिए पेड़ पर फल आने के बाद खुद पेड़ ही अपने कई सारे फलों को जमीन पर नीचे गिरा देता है। ठीक इसी तरह आपको मिले हुए ज्ञान रूपी फल को बांटना चाहिए। साथ ही पेड़ हमें यह भी सीख देता है कि जिस तरह वह अपनी एनर्जी से सकारात्मकता और खुशहाली फैलाता है, ठीक इसी तरह हमें भी लोगों के बीच रहते हुए सकारात्मकता फैलानी चाहिए।
बच्चे क्या देते हैं सीख
बच्चे मासूम होते हैं, उन्हें दुनिया के फेरबदल से भरे स्वभाव से अनजान होते हैं। यही वजह है कि उनसे एक नहीं बल्कि कई सारी गिविंग नेचर से भरी हुई खूबी सीखी जा सकती है। किस तरह वह प्यार लुटाना जानते हैं, किस तरह वह लड़ाई होने के बाद फिर से एक होना जानते हैं, किस तरह वह माफ करना जानते हैं। अपनी मुस्कान की अनमोल भेंट बच्चे देते हैं। बच्चे ये बताते हैं कि जब भी मुश्किल हालात आए, तो मुस्कुराहटें बांटनी चाहिए नफरत नहीं।
किताब से मिलती है सीख
किबात पढ़ने के शौकीन इस बात से वाकिफ होंगे कि किस तरह एक छोटी-सी किताब भी हमें बहुत कुछ देने की सीख देती है। किताब हमें प्यार बांटना, सहारा देने और समर्पण करने के स्वभाव से मिलाती है। किताब हमें सिखाती है कि गिविंग होना देने की भावना होना दूसरे के जीवन के साथ हमारे जीवन को भी सकारात्मकता के रास्ते पर लेकर जाती है। बाजार में ऐसी कई सारी सकारात्मक किताबें मौजूद हैं।
मां की कोई कीमत नहीं
मां के गिविंग स्वभाव अतुलनीय है। परिवार के लिए अपने बच्चों के लिए जिस तरह मां हर कदम पर सिर्फ और सिर्फ देना जानती हैं, उसकी कोई कीमत नहीं है। मां में अपने बच्चों के लिए त्याग करने की भावना होती है। मां खुद भले भूखी पेट सो जाए, लेकिन हमें भूखा सोने नहीं देती। अपनी बीमारी में भी हमारी सेवा करना मां नहीं भूलती है। मां गिविंग नेचर की मूरत हैं। उनके बारे में लिखने पर शब्द कम पड़ जायेंगे।
घड़ी देती है ज्ञान
हमारे जीवन का सबसे अहम हिस्सा घड़ी है। अगर घड़ी न हो, तो हमें वक्त की जानकारी नहीं होगी, लेकिन क्या आपने सोचा है कि घड़ी से गिविंग नेचर का कौन-सा स्वभाव मिलता है। घड़ी हमें यह बताती है कि किसी को समय देना और जरूरत के वक्त सही समय पर पहुंचना किसी जरूरतमंद के लिए सबसे बड़ी बात हो सकती है। किसी को जब आप अपना समय देते हैं, तो यह बहुत बड़ी बात होती है। किसी के दुख में उसे समय देना भी गिविंग स्वभाव का हिस्सा कहलाता है।