गिविंग नेचर का सीधा सा अर्थ होता है, दूसरों के लिए जीने की भावना का होना। कई लोग ऐसे होते हैं, जो कि दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार होते हैं, लेकिन कई बार मदद के बाद उनके लिए जब कोई कुछ नहीं करता, तो यह विचार आता है कि मैंने उसके लिए किया और उसने मेरे लिए कुछ नहीं किया और यही पर आपके गिविंग नेचर यानी कि देने की भावना के विचार से अलग हो जाते हैं। आपने कई बार यह सुना होगा कि सकारात्मकता हमारे जीवन को हर हालात में खड़े रहने की हिम्मत देती है। ठीक इसी तरह गिविंग नेचर के ऐसी कई भावना हैं, जिसे अपने जीवन में अपनाकर आप अपने जीवन को सकारात्मकता की ऊंचाई पर लेकर जा सकती हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
विचारों में सफाई
गिविंग नेचर के जरिए अगर आप भी अपने जीवन में सकारात्मकता लाना चाहती हैं, तो इसके लिए आपको अपने विचारों में सफाई लानी होगी। विचारों में सफाई का यह मतलब होता है कि आपके सामने कोई भी हालात क्यों न हो, आप अपने विचारों में किसी भी तरह के भेदभाव या फिर मतभेद न आने दें। आप किसी भी हालात को लेकर एक तरफ फैसला न लें। सिर्फ खुद के बारे में न सोचें। विचारों में सफाई के जरिए आप अपने दृष्टिकोण को हमेशा सकारात्मक रखते हैं, इससे आप अपने विचारों के जरिए दूसरों को अपनी सोच से प्रभावित करने के साथ आप न सिर्फ खुद का, बल्कि दूसरों का भी भला सोचते हैं।
दिल का साफ होना
दिल का साफ होना भी गिविंग नेचर की एक परिभाषा है। अक्सर यह कहा जाता है कि सीधे लोगों को जल्दी बेवकूफ बनाया जाता है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि सीधे लोग दिल के साफ होते हैं। किसी के प्रति उनके मन में छल या फिर कपट नहीं रहता है। ऐसे लोग हमेशा दूसरों के बारे में अच्छा सोचते हैं और किसी के साथ भी गलत करने में यकीन नहीं करते हैं। इसलिए दिल का साफ होना भी गिविंग नेचर से जुड़ा हुआ है।
एक्शन में मानवता
हाथी के दांत खाने के और और दिखाने के कुछ और। कई बार इसी कहावत को हम अपने सामने सही होता देखते हैं, जब एक तरफ हमें यह दिखाई देता है कि सामने वाला व्यक्ति हमारी मदद की बात करता है, लेकिन उसके एक्शन में ऐसा कुछ भी महसूस नहीं होता है। इसके लिए आपके केवल बातों में नहीं, बल्कि आपकी क्रिया यानी कि एक्शन में भी मानवता का होना आपको गिविंग नेचर का सिपाही बनाता है। आपने यह कहावत जरूर सुनी होगी कि बोलने में नहीं करने में यकीन करें। इसी पर आधारित है एक्शन में मानवता।
मददगार हमेशा साथ
मददगार होना भी गिविंग नेचर की परिभाषा का बड़ा हिस्सा है। मददगार व्यक्ति हमेशा ही हर हालात में दूसरे के लिए खड़ा होता है। ऐसे व्यक्ति को मदद के हाथ भी कहा जाता है। कई लोग ऐसे होते हैं, जो भले ही आर्थिक तौर पर आपकी सहायता नहीं कर पाएं लेकिन अपने सेवाभाव से लिप्त स्वभाव से ऐसे लोग हर किसी के दिल औऱ दिमाग के साथ उनके जीवन में एक खास जगह बना लेती हैं।
धैर्य का पहाड़
धैर्य होना भी गिविंग नेचर का अंग है। जी हां, हर परिस्थिति में धैर्य से खड़े रहना और उसका धैर्य से सामना करना भी आपको गिविंग नेचर से रूबरू कराता है। जब भी आप धैर्य के साथ किसी हालात के सामने खड़े होते हैं, तो इससे आप सामने वाले व्यक्ति को समझने और हालात को अपनाने का साहस दिखाते हैं, जो कि गिविंग नेचर वाले व्यक्ति की पहचान कराता है।