भारत में अब भी ऐसे कई थियेटर हैं, जिनके योगदान को नकारा या नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। आइए जानते हैं इनके बारे में।
द लिटिल थियेटर
photo courtsey : @instagramthelittletheatre
आपको यह जाना चाहिए कि बच्चों के लिए थिएटर को बढ़ावा देने के लिए आयशा राऊ ने मिल कर वर्ष 1991 में द लिटिल थिएटर ग्रुप का चेन्नई का गठन किया। यह थियेटर नृत्य, नाटक, कला और शिल्प, माइम, संगीत, मिट्टी के बर्तन, कठपुतली, जादू और फोटोग्राफी में कार्यशालाओं के माध्यम से रचनात्मक योग्यता और प्रतिभा को बढ़ावा देता है।
थेस्पो
पिछले कुछ वर्षों में थेस्पो ने युवा कलाकारों के बीच खास पहचान बनाई है। इस थियेटर की बात करें तो नाटकों, मंच प्रदर्शनों, नाटक वाचन, तैयार किए गए प्रदर्शनों और बहुत कुछ के रूप में प्रदर्शित किया है। यहां नियमित रूप से थिएटर के विभिन्न पहलुओं पर काम किया जाता है। यहां नियमित रूप से वर्कशॉप्स कराये जाते हैं और लोगों को इसमें काफी दिलचस्पी रहती है।
मोटली थियेटर
photo courtsey : @businessstandard
प्रसिद्ध कलाकार नसीरुद्दीन शाह द्वारा स्थापित मोटली थिएटर समूह ने देश में नाटक मंचन की दुनिया को आकार दिया है। उन्होंने वर्ष 1979 में उनका पहला प्रोडक्शन 'वेटिंग फॉर गोडोट' था, इसका मंचन किया था , जो बेकेट का आधुनिक क्लासिक था, इसके बाद 1992 में 'जूलियस सीजर’ भी लोकप्रिय रहा। उनके लोकप्रिय नाटकों में 'औरत, औरत, औरत' है, जिसमें सभी महिला कलाकार हैं, जो इस्मत चुगताई के चार निबंधों को जीवंत दर्शाने की कोशिश करते हैं।
अंश थियेटर ग्रुप
लेखक और निर्देशक मकरंद देशपांडे द्वारा स्थापित यह थियेटर ग्रुप भी बेहद लोकप्रिय है और अंश भावी अभिनेताओं को आगे बढ़ने के लिए मौका देता है। यह मंच शहर के दुर्लभ हिंदी थिएटर समूहों में से एक है, जिसने थिएटर करके एक दर्शक वर्ग तैयार किया है, जिसमें शैली और जोश दोनों हैं। उनके नाटक जैसे 'सर सर सरला', 'राम' और 'बालटकर' मुख्य नाटकों में से एक हैं।
अस्मिता थियेटर
photo courtsey : @ashmitatheatre
अस्मिता थियेटर एक लोकप्रिय थियेटर ग्रुप में से एक रहे हैं। अरविंद गौड़ के नेतृत्व में इस जगह की खास अहमियत रही है। अस्मिता की खूबी यह भी रही है कि यहां से कई दिग्गज कलाकारों ने हिंदी सिनेमा में पहचान बनाई है। यहां स्ट्रीट प्ले से लेकर नाटक की हर विधा के बारे में सिखाया जाता है और काफी लोकप्रियता हासिल यह थियेटर ग्रुप लगातार नए तरीकों से कलाकारों को प्रभावित कर रहा है।
*Lead picture courtsey : @moneycontrol.com