सोशल मीडिया इन दिनों काफी लोकप्रिय है, हमारी सुबह की शुरुआत चाय की चुस्कियों से होती थी, लेकिन अब हमारी सुबह सोशल मीडिया पोस्ट को स्क्रॉल किये बगैर नहीं होती है, ऐसे में जाहिर सी बात है कि यह एक अच्छा माध्यम साबित हो सकता है कि हम अगर इसी बहाने किसी को छोटी ही सही खुशियां बांट सकें, तो आइए जानने की कोशिश करते हैं कि वे तरीके क्या हो सकते हैं।
किसी कुम्हार की मदद
कुम्हार हमारी जिंदगी में वे लोग होते हैं, जो मिट्टी के बर्तन और दीये बना कर बेचते हैं, लेकिन उन्हें कभी भी वो मूल्य नहीं मिलता है, जिसके वो हकदार होते हैं, ऐसे में अगर आप सोशल मीडिया प्रो हैं और आपकी नजर में कोई ऐसे कुम्हार या कुम्हारों की टोली है, तो आप उनके वीडियोज लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें पोस्ट करें, हो सके तो उनको लेकर रील शेयर करें और दिवाली में लोगों को उनसे सामान खरीदने के लिए प्रेरित करें। ये छोटी सी शुरुआत करके भी आप अपनी तरफ से किसी को अच्छाई का एक तोहफा दे सकते हैं और दिवाली में इससे अच्छा तोहफा और क्या होगा।
न करें मोल भाव
आप गौर करेंगी कि ऐसी कई महिलाएं भी हैं, जो दिवाली की दीये और ढेर सारे डेकोरेशन के सामान बेचती हैं और वो भी सड़कों पर और हम उनके साथ मोल बहुत करने लगते हैं। ऐसे में भले ही हम चंद पैसे बचा लें, लेकिन उनके साथ तो हम सही नहीं ही कर रहे होते हैं, चूंकि साल में तो एक ही मौका आता है, जब उन्हें पैसे कमाने का मौका मिलता है। उल्टा आपको उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहिए, ताकि लोग उनके बारे में जानें और उन्हें किसी न किसी रूप में मदद करें।
दें अकेले रह रहे बुजुर्गों को प्यार
ऐसे कई माता-पिता होते हैं या बुजुर्ग होते हैं, जो अकेले अपना जीवनयापन कर रहे हैं, ऐसे में दिवाली के त्यौहार में आप ये कर सकती हैं कि मोहल्ले के सभी लोग मिल कर उन्हें दिवाली सरप्राइज दें और फिर उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करें, ताकि बाकी लोग भी उनसे इंस्पायर हों और मोहल्ले में एक माहौल बनें। इसके अलावा, अगर कोई टेक्नो सेवी नहीं हैं, तो कोशिश करें कि उन्हें अगर इच्छा है कि दूर रह रहे बच्चों और पोते-पोतियों से बात कराई जाये, तो वो करवा दें, ये छोटी खुशी भी उनके लिए एक बड़ी खुशी में तब्दील हो जाएगी और आपको भी अच्छा लगेगा कि आपने कुछ किया है किसी के लिए। कुछ नहीं, तो स्वीट्स दें और घर में लाइटिंग भी कर दें, इतनी छोटी खुशी में उनके लिए बड़ी खुशी बन सकती है।
सोशल मीडिया पर करें जरूरतमंद से खरीदारी
आपको इस बात पर भी सोशल मीडिया पर नजर रखनी चाहिए कि सोशल मीडिया पर अगर आपको कोई पोस्ट दिखे, जिसको जरूरत है और आपको भी वो चीज खरीदने की जरूरत है, तो महंगी चीजें और लग्जीरियस ब्रांड को प्रोमोट करने की बजाय कोशिश कीजिए कि सोशल मीडिया के माध्यम से खरीदारी हो सके, ताकि उनकी आमदनी हो और उन्हें छोटी ही सही एक मदद मिले।
इन्फ्लुएंसर निभा सकते हैं बड़ी भूमिका
इन्फ्लुएंसर की यह भूमिका होती है कि वो अपनी बातों से लोगों का ध्यान आकर्षित कर सकें, तो उन्हें भी दिवाली में दरअसल, ऐसे स्थानीय लोगों को प्रोमोट करना चाहिए, जो मेहनत करते हैं, लेकिन उनकी मेहनत का मेहनताना उन्हें नहीं मिल पाता है। ऐसे में त्यौहार के दिन को बिना बर्बाद किये, हमारी कोशिश होनी चाहिए कि इस दिन अपनी मार्केटिंग के बारे में न सोचें तो बेहतर है, एक दिन आप किसी को खुशियां दे सकते हैं।