दिवाली में अपने कपड़ों की खरीदारी, ज्वेलरी की खरीदारी, घर के डेकोरेशन के भी पूरे इंतजाम कर लिए हैं, लेकिन क्या आपके जेहन में एक बार भी यह बात आई है कि आपके घर में अगर कोई पेट्स हैं या फिर राह चलते भी पेट्स( पालतू) जानवरों की भी सेहत का ख्याल रखना जरूरी है, उनके लिए भी सावधानियां जरूरी हैं, ताकि वे पटाखों से चोटिल न हों या उनसे होने वाले शोर से उन्हें किसी तरह से परेशानी न हो। तो इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लाये हैं, जिनसे आप आसानी से अपने पेट्स की सुरक्षा दीपावली में होने वाले शोर से कर सकते हैं। आइए जानें विस्तार से।
ऐसे बर्ताव करते हैं पेट्स( पालतू जानवर)
अमूमन कुत्ते और बिल्लियां लोग सबसे ज्यादा पालना पसंद करते हैं। आप गौर करेंगे कि जब भी कुत्ते या बिल्लियों के कानों तक पटाखों की आवाज पहुंचती है, उनकी यही कोशिश रहती है कि वह कहीं घर के कोने में छुप जाएं। वह काफी बेचैन होकर इधर-उधर घूमने लगते हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपना आपा नहीं खोएं। आप शांति से रहें। वे अधिक भौंकने लग सकते हैं। हो सकता है कि उनके मुंह से लार भी गिरने लगे, जिसकी वजह से उन्हें डिहाइड्रेशन की समस्या आ सकती है। मुमकिन है कि इधर-उधर भागने में वे खुद को चोट भी लगाएं।
आपका सामान्य और शांत रहना जरूरी है
तो इस बात को समझना बेहद जरूरी है कि आप पेट्स पटाखों की आवाज से परेशान हो रहे हैं, ऐसे में आपको भी शांत रहना होगा। मुंबई के दादर इलाके में रहने वालीं पेट्स लवर श्राबंती चक्रवर्ती कहती हैं कि उनके लिए उनका स्कैमपर उनके बच्चे की तरह है और दिवाली में वह कोशिश करती हैं कि घर की खिड़कियां बंद रखें, हालांकि उनके अपार्टमेंट में कई डॉग्स लवर हैं, तो सभी दिवाली के दिन एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं और कोशिश करते हैं कि बिना आवाज वाले पटाखे जलाएं।
टीवी पर या म्यूजिक सिस्टम पर कुछ सुकूनदायक संगीत
आप अपने पेट्स का ख्याल रखने के लिए यह काम भी आसानी से कर सकती हैं। आपको बस करना यह है कि आप अपने टीवी या म्यूजिक सिस्टम में कुछ सुकून देने वाला सॉफ्ट संगीत या गाने लगा दें, इससे हो सकता है कि पेट्स का ध्यान भटके और वह इसे एन्जॉय करें और शांत रहे। अपने पेट्स के लिए दिवाली के दिन ईयर मफ्फ दें, साथ ही उनके साथ समय बिताएं, उन्हें उस दिन अकेला न छोड़ें।
एक दिन के लिए पेट्स केयर में
आजकल कई जगहों पर पेट्स केयर भी खुल गए हैं, आप दिवाली के दिन कम से कम अपने पेट्स को उन केयर होम में रख सकती हैं, इससे वे लोग अच्छे से ख्याल भी रखते हैं और आप भी एक तरह से दिमागी तौर पर मुक्त रहेंगी कि आपके पेट्स को परेशानी न हो।
पानी पिलाती रहें
यह भी एक महत्वपूर्ण बात है जो समझनी जरूरी है कि जब पेट्स परेशान होते हैं, तो उनके मुंह से लार अधिक निकलने लगता है और इसकी वजह से उन्हें डिहाइड्रेशन की समस्या हो जाती है, इसलिए जरूरी है कि उन्हें दिवाली वाले दिन पानी पर्याप्त अंदाज में पिलाती रहें।
पेट्स या सड़क के पालतू जानवरों के सामने न फोड़ें पटाखे
अगर आपके पेट्स या सड़क पर भी कुत्ते या कोई अन्य जानवर हैं और आपको वे नजर आ रहे हैं, तो बेहद जरूरी है कि आप ध्यान रखें कि उन्हें गुजर जाने दें और फिर पटाखे फोड़ें या जलाएं। इस बात को भी समझें कि उनके साथ पटाखों को जलाते हुए, उन्हें डराते हुए इसके मजे नहीं लें, इससे आपकी मानवता तो कम होगी ही, पेट्स और सड़क किनारे के जानवर डर कर कुछ गलत भी कर सकते हैं और आपको भी नुकसान हो सकता है।
खतरनाक केमिकल्स से बचा कर रखें पेट्स को
इस बात का भी ख्याल रखें कि दूसरे दिन जब आपकी दिवाली खत्म हो जाती है और पटाखे जो जल जाते हैं, उसके केमिकल्स इधर-उधर पड़े रहते हैं और अगर उन चीजों को पेट्स या बाहर के जानवर चाट लेते हैं, तो इससे भी उनको नुकसान पहुंचता है, इसलिए जरूरी है कि उनका ख्याल रखा जाये और दूसरे दिन अच्छे से सफाई की जाए।