खुशनसीब होते हैं वो माता-पिता, जिनकी होती हैं बेटियां। जी हां, बेटियों का जीवन में होना हर मां के लिए एक आशीर्वाद है, ऐसे में आइए जानें कि कैसे बेटियां मां को दोबारा जीने का मौका दे सकती हैं, उनका पुनर्विवाह करवा कर और ला सकती हैं खुशियां ही खुशियां।
ये हैं अनोखी मां और बेटी
मेघालय के शिलॉन्ग से संबंध रखने वाली हैं मां मौसमी चक्रवर्ती और बेटी देव आरती चक्रवर्ती। देव आरती चक्रवर्ती ने अपनी 50 साल की अपनी मां की दोबारा शादी करायी। उन्होंने मां का पुनर्विवाह कराया और फिर से उन्हें मुस्कुराने का एक नया मौका दिया। मौसमी की जब पहली शादी हुई थी, तब वह केवल 25 वर्ष की थी। और वह पेशे से टीचर रही हैं। ऐसे में जब उन्होंने अपने पहले पति को खोया और उनकी बेटी बड़ी हुईं और उन्हें यह बात समझ आयी कि मां को एक जीवन साथी की जरूरत है, तो उन्होंने तय किया कि वह अपनी मां की शादी कराएंगी और फिर उनकी मां के जीवन में स्वप्न नामक शख्स की एंट्री हुई और उनके जीवन में फिर से खुशहाली आयी। हालांकि आरती को अपनी मां को इस बात के लिए तैयार करने में काफी समय भी लगा, लेकिन उन्होंने इसके लिए पूरी कोशिश की और हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने ठान लिया कि वह मां को खुशियां देकर ही रहेंगी और इस तरह उन्होंने अपनी मां के जीवन में फिर से खुशियां बिखेरी।
क्यों जरूरी है कि मां को बताएं इन कानूनों के बारे में
अगर आप अपनी मां की दूसरी शादी करने जा रही हैं, तो कुछ कानूनी बातों को पहले से जान लेना जरूरी है और यह भी जरूरी है कि आप अपनी मां को यह सब बताएं। दरअसल, पहली शादी को अदालत द्वारा अमान्य घोषित होना जरूरी होता है। साथ ही आपके पार्टनर का कम से कम पिछले 7 सालों से कोई अता पता ना हो, जिसके जीवित होने के बारे में कोई भी जानकारी ना हो, यह भी एक जरूरी शर्त है। ऐसे में दूसरा पार्टनर अपनी जिंदगी की नयी शुरुआत कर सकता है। लेकिन अपनी पिछली शादी की जानकारी आपको अपने मौजूदा पार्टनर को आपको देनी होगी। इसके अलावा भी कई बातें हैं, जो जान लेनी चाहिए।
फाइनेंशियल प्लानिंग भी है जरूरी
अगर आप अपनी मां की दूसरी शादी करने जा रही हैं, तो इसके लिए पहले आपको फाइनेंशियल प्लानिंग भी करनी जरूरी होती है। साथ ही अगर यह भी जानें कि अगर आप दूसरी शादी कर रही हैं, तो क्या पहले जीवन साथी से बच्चे हैं, वह आपके साथ रहेंगे या नहीं। यदि आपके पिछले साथी से बच्चे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आपका वर्तमान साथी आप सभी की देखभाल में आर्थिक तौर पर भी योगदान देना चाहता है या उसकी कुछ और जिम्मेदारियां हैं। दूसरी शादी से पहले आप दोनों अपने आर्थिक मामलों से जुड़े सभी पेपर्स को अपडेट कर लेना चाहिए। साथ ही साथ घरेलू खर्चों के अलावा भविष्य की सेविंग और इन्वेस्टमेंट इन सभी पहलुओं पर आप दोनों को मिलकर निर्णय लेना होगा।
बोझ समझ कर दूसरी शादी नहीं
इस बात का भी ख्याल रखें कि आपकी मां वाकई में नए रिश्ते में बंधने के लिए तैयार हैं या नहीं, क्योंकि किसी दबाव में आकर वो ऐसा करेंगी तो फिर अपने रिश्ते में वह फिर से खुश नहीं रहेंगी। इसलिए अपनी मां से इस बारे में खुल कर बातचीत किया करें। आमतौर पर जब तलाकशुदा महिलाएं दूसरी शादी के बंधन में बंधती हैं तो उस शादी को कामयाब बनाने के लिए वह एक्स्ट्रा एफर्ट लेने लगती हैं। उनके मन में यह डर रहता है कि अगर यह शादी भी नहीं टिकी तो समाज फिर से उन्हें ही दोषी ठहराएगा। इसलिए अपनी मां से पहले इस बारे में पूरी बात करने की कोशिश करें।
समय बिताने का मौका दें
अगर आपने यह सोचा है कि आपको अपनी मां के जीवन में दोबारा शादी करने का मौका देना है, तो सबसे पहले आपको मां को और उनके होने वाले नए जीवन साथी को वक्त बिताने दें, जल्दबाजी में फैसला न करें। बाद में किसी तरह का पछतावा न हो, तभी अच्छा है। इसलिए समय लेकर यह महत्वपूर्ण निर्णय लेने दें।
*image used is only for representational purpose