सर्वाइवल यानी कि आप कैसे अपने निजी और प्रोफेशनल जिंदगी में आने वाली बड़ी-सी बड़ी परेशानी का सामना करने के लिए खुद को तैयार करते हैं। फिर चाहे यह सर्वाइवल किसी बीमारी से जुड़ा हो या फिर आर्थिक परेशानी से। हम में से कई लोग ऐसे हैं, जो कि हर दिन किसी न किसी गंभीर हालात से बाहर आने की कोशिश करते रहते हैं। ऐसे में कई ऐसी किताबें हैं, जो कि आपका मार्गदर्शन बखूबी करती हैं। आज हम ऐसी 5 पुस्तकों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कि हर किसी को जरूर पढ़नी चाहिए। आइए जानते हैं विस्तार से।
विटामिन जिंदगी
पोलियो जैसी गंभीर बीमारी के बाद भी अपने जीवन में कैसे हौसले की उड़ान भरते हैं, इसी कहानी को बयान करती हैं ललित कुमार के जीवन सफर पर आधारित किताब विटामिन जिंदगी। ललित कुमार ने इस किताब में यह बताया है कि कैसे पोलियो जैसी गंभीर बीमारी ने उनके जीवन को आधी पटरी पर ला दिया था, लेकिन अपनी मेहनत और जज्बे के बलबूते पर उन्होंने भीड़ से अलग हटकर अपने लिए एक खास जगह बना दी है। उन्होंने इस किताब यह बताया है कि कैसे एक बच्चे को 4 साल की उम्र में पोलियो की मार झेलनी पड़ी और फिर उसने कैसे संघर्ष के बीच खुद के रास्तों पर सफलता और प्रकाश का फूल बिछाया है।
द डायरी ऑफ अ यंग गर्ल
एक जर्मन लड़की कैसे एक उत्पीड़न से बचने के लिए दो साल तक अपने ही घर के एक कमरे में छिप कर रहती है, यह किताब उसी लड़की की डायरी पर आधारित है। ऐनी फ्रैंक की डायरी अपने समय का एक अत्यंत महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है। यह डायरी यहूदियों पर ढाए गए अत्याचारों का एक प्रामाणिक दस्तावेज है। यह डायरी एक मासूम लड़की के सर्वाइवल की अद्भुत कहानी बयान करती है। यह डायरी इतिहास के एक बड़े दर्दनाक समय का साक्षात अनुभव बताती है। यह किताब सिखाती है कि जीवन में सबसे प्रमुख खुली हवा में सांस लेना है।
इकिगाई
दुनिया की बेस्टसेलर किताब में शामिल इकिगाई है। इकिगाई की लेखिका युकारी मित्सुहाशी ने इस बारे में बताया है कि कैसे ज्ञान के आधार पर अपने जीवन से निराशा निकालकर आशा पर भरोसा रखना चाहिए। यह किताब बताती है कि अपने जीवन में बड़े लक्ष्यों के पीछे भागते हुए हम कई बार निराशा में डूब जाते हैं। यह किताब बताती है कि कैसे निराशा से बाहर निकलकर उससे सर्वाइव करके आप जीवन के छोटे-छोटे पलों का महत्व कैसे समझ सकती हैं। यह किताब बताती है कि अपने जीवन के असली महत्व को समझें। यह किताब अपने नाम यानी कि इकि यानी की जीवन और गाई यानी की महत्व के मतलब को सार्थक करती है।
ऑल द ब्राइट प्लेस उपन्यास
यह एक उपन्यास है, जो कि जीवन और मृत्यु के बीच के संबंध को बखूबी दिखाता है। .युवा लेखक जेनिफर निवेन ने इसे लिखा है। यह एक मानसिक बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति की कहानी है। इस कहानी में हास्य, रोमांस और जीवन की नई दिशा दिखती है। यह दो युवाओं की उभरते हुए उम्र की कहानी है। इस पुस्तक के दोनों किरदार जीवन की पीड़ा का सामना कर रहे हैं। जहां पर दोनों एक दूसरे से मुलाकात कर एक दूसरे को अंधेरे से बाहर निकालते हैं। इस पुस्तक के माध्यम से लेखक ऊपर वाले के दिए गए जीवन की कदर करना और उसकी सराहना करते हुए मुश्किल हालातों में भी सकारात्मक रहने का संदेश दे रहे हैं।
आई हैव नेवर बीन हैप्पीयर
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट की यह किताब अवसाद और उनके संघर्ष की कहानी बयान करती है। इस किताब की सबसे बड़ी खूबी यह है कि अपने संघर्ष से उन्होंने बताया है कि कैसे अपने जीवन में उन्होंने अवसाद से भागने की कोशिश नहीं की है। यह किताब हर उन लोगों के लिए सर्वाइवल का काम करेगी, जो लोग अवसाद से निकलने के लिए डिप्रेशन से बाहर आने के लिए किसी ऐसे हाथ का सहारा तलाश रहे हैं, जो कि खुद अवसाद की पीड़ा से गुजर चुका है।