पेट्स के साथ रिश्ता बनाना और फिर उसे संभालना काफी मुश्किल होता है। पेट्स के साथ सबसे बड़ी परेशानी यह आती है कि आप उनकी तकलीफ और परेशानी को समझना होता है। पेट्स इशारा करके या फिर अपने हाव-भाव से खुद से जुड़ी दिक्कतों को बयान करने की कोशिश करते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है, जब न चाहते हुए भी कई सारे मुश्किल हालातों में अपने प्यारे पेट्स को आपको गुड बाय करना पड़ता है। आइए विस्तार से जानते हैं कि कैसे आप इन कठिन हालातों का सामना कर सकती हैं।
घर से बाहर ट्रैवल के दौरान
कई बार ऐसा होता है, जब बिना पेट्स के घर से बाहर किसी काम से जाने की योजना बनती है, हालांकि आप अपनी यात्रा के दौरान पेट्स को भी साथ ले जा सकती हैं। फिर भी कई बार शादी या फिर किसी दूसरे के घर पर यात्रा के दौरान अपने पेट्स को लेकर नहीं जा पाती हैं। ऐसे में अपने प्रिय पेट्स को अलविदा कहना आसान नहीं होता। क्योंकि पेट्स यह समझ जाते हैं कि आप कहीं बाहर यात्रा करने जा रहे हैं। खासतौर पर जब आप अकेले पेट्स के साथ रहती हैं, तो कहीं बाहर जाना मुश्किल फैसला हो जाता है। ऐसे में आपको सबसे पहले किसी अच्छे से पेट्स केयर व्यक्ति को आपकी यात्रा के कुछ दिन पहले बुला लेना चाहिए, ताकि आपका पेट्स केयर टेकर से परिचित हो जाए। इससे आप जब यात्रा पर जायेंगी, तो केयर टेकर के साथ पेट्स खुद को सुरक्षित और परिवार के बीच समझेंगे। आप किसी केयर सेंटर में भी अपने पेट्स को कुछ दिन के लिए रख सकती हैं। अगर आप परिवार के साथ रहती हैं, तो कोई न कोई घर ऐसा जरूर होता है , जो आपकी गैर-मौजूदगी में पेट्स का अच्छी तरह से ध्यान रखें और आपकी कमी पेट्स को महसूस नहीं होती।
बीमारी के दौरान
अक्सर ऐसा होता है कि आप जब खुद बीमार पड़ती हैं, तो पेट्स को खुद से दूर रखना चाहती हैं, लेकिन बीमारी के वक्त पेट्स आपके और करीब आ जाते हैं। ऐसे में पेट्स के प्यार के सामने उनसे दूर जाना कठिन हो जाता है। इस दौरान आप को कई तरह के खेलों में व्यस्त रख सकती हैं। गेंद और रस्सी वाले खेल पेट्स के पसंदीदा होते हैं। आप यह भी कर सकती हैं कि घर में मौजूद किसी सदस्य को आप इस बात की हिदायत दे सकती हैं कि पेट्स को बाहर गार्डन लेकर जाए। पेट्स की एनर्जी का सही प्रयोग करते हुए आप उन्हें इनडोर और आउटडोर खेलों में व्यस्त कर सकती हैं। खुद बीमार होने के दौरान आप किसी अन्य की मदद ले सकती हैं।
मेहमानों के आने पर
घर में मेहमानों के आने पर भी पेट्स से दूरी बनाने की मजबूरी आ जाती है। इसकी वजह यह होती है कि कई लोग ऐसे होते हैं, जो कि पेट्स के साथ सहज नहीं हो पाते हैं और कुछ लोगों के साथ पेट्स को सहज होने पर दुविधा महसूस होती है। ऐसे में पेट्स को कुछ देर के लिए गुड बाॅय कहना आपके लिए मुश्किल हो जाता है। कई बार पेट्स को किसी कमरे में भी रखना पड़ता है। इससे अच्छा यह होगा कि आप पेट्स के केयर टेकर को बुला लें और पार्टी होने तक पेट्स के साथ किसी पेट्स कैफे या फिर गार्डन जाने के लिए तैयार करें या फिर आप किसी कुछ समय के लिए किसी अच्छे पेट्स केयर सेंटर में अपने पेट्स को भेज सकती हैं।
केयर टेकर से संपर्क जरूरी
कई सारे ऐसे और भी हालात सामने आते हैं, जब पेट्स को गुड बाय कहना आसान नहीं होता है। जानकारों का मानना है कि ऐसे में आपके लिए सबसे जरूरी यह होता है कि आप किसी न किसी ऐसे इंसान के संपर्क में जरूर रहें, जो आपके न रहने पर आपके पेट्स का अच्छी तरह से ध्यान रख पाएं। पेट्स को अकेला रखने पर उनमें कई तरह के नकारात्मक बर्ताव भी देखने को मिलते हैं। सहम जाना या फिर अधिक गुस्सा करना। यह सारी आदतें इस वजह से पेट्स में आती है कि उन्हें आपकी कमी महसूस होती है।
इन बातों का भी रखें ध्यान
पेट्स से किसी वजह से आपको दूरी बनानी पड़ रही है, तो कुछ जरूरी बातें आपको गांठ बांध लेनी चाहिए। सबसे पहले यह कि आपको उनके खाने का पूरा इंतजाम करने के बाद अपनी योजना बनानी चाहिए। आपके न रहने पर कोई और भी उन्हें संभाल रहा है, तो उसके पास पेट्स के लिए खाने की कमी नहीं होनी चाहिए। साथ ही आप जब भी अपने पेट्स से दूरी बनाएं, तो एक बार उनके सेहत की जांच करा लें। साथ ही अपने पेट्स को ट्रेन जरूर करें। उन्हें यह जरूर सिखाएं कि किस इशारे पर उठना है और किस इशारे पर बैठना है।