दिवाली के मौके पर हम दीये की रोशनी और जश्न के बीच यह भूल जाते हैं कि पेट्स का इस वक्त कैसे ध्यान रखा जाए। पेट्स के लिए दिवाली खुशियों वाली नहीं बल्कि परेशानी और डर वाली होती है। इसकी वजह है पटाखे और साथ ही दिवाली के मौके पर कुछ जरूरी टिप्स को अपनाकर आप अपने पेट्स को घर पर पैंपर कर सकती हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
अपने पेट्स की सफाई रखें और उन्हें त्योहार के कपड़ों से दूर रखें
दिवाली के मौके पर पेट्स को बाहर ले जाने से पहले उनके पैरों को सुरक्षित रखने की कोशिश करें। पटाखे से निकलने वाले बारूद पेट्स के पंजों पर जम सकते हैं और उनकी सेहत के लिए हानिकारक होते हैं। अगर पेट्स बारूद को अपनी जीभ से चाटते हैं, तो यह उनके लिए जहर जैसा साबित हो सकता है। साथ ही दिवाली के मौके पर अगर आप उनके लिए कोई कपड़े लेकर आए हैं, तो उन्हें चमक वाले कपड़ों की जगह साफ कपड़े पहनाएं। इससे उन्हें अच्छा महसूस होगा।
घर की सजावट के वक्त रखें ध्यान
दिवाली के मौके पर घर में पेट्स को घर की सजावट से दूर रखने की कोशिश करें। घर में ऐसी जगह पर दीये और लाइटिंग लगाएं, जहां पर पेट्स पहुंच न पाएं। कई बार घर में यहां-वहां घूमते वक्त पेट्स के पंजों से दीये और लाइटिंग खराब हो सकते हैं, जिससे आग लगने की भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए पेट्स के साथ अपने घर को सुरक्षित रखने के लिए दिवाली के मौके पर दीये और लाइटिंग के साथ सावधानी रखना जरूरी है।
पटाखों के शोर से बचने के लिए घर में बजाए गाना
पटाखों की आवाज से अक्सर पेट्स को दिक्कतें होती हैं। पटाखों की आवाज से पेट्स घबरा जाते हैं। ऐसे में पटाखों के समय घर में म्यूजिक को शुरू कर देते हैं। म्यूजिक की बढ़ती हुई आवाज के बीच पटाखों का शोर ज्यादा सुनाई नहीं देता है। इससे पेट्स को डर और परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।
इयर मफ्स भी करेगा काम
पटाखों की आवाज दिवाली के दिन पेट्स के लिए बड़ी मुसीबत लेकर आती है। इस दिवाली के मौके पर अपने पेट्स को पैंपर करने के लिए आप इयर मफ्स भी उनके लिए लेकर आ सकती हैं। एक जोड़ी इयर मफ्स आप दिवाली के कुछ सप्ताह पहले लेकर आ जाए, ताकि उन्हें इसे पहनने की आदत हो। साथ ही हो सके, तो पेट्स को बाहर न निकालें। मुख्य दरवाजा बंद करें।
दिवाली पर घर आएंगे मेहमान
घर में होने वाली दिवाली पार्टी के मौके पर पेट्स को केयरटेकर के साथ रखें। साथ ही आप एक कमरे में पेट्स को केयरटेकर के साथ रखने का इंतजाम करें। इससे आपकी पार्टी भी अच्छी तरह से हो जाएगी और न पेट्स को कोई तकलीफ होगी और न मेहमानों को किसी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।