दिन भर की थकान के बाद जब आप घर जाती हैं, तो कोई और हो न हो, लेकिन आपका पेट (फरी फ्रेंड)आपके इंतजार में जरूर बैठा होता है। आपको देखते ही उसका उछलना और आपके चारों ओर घूमना, आपको कितना अच्छा फील करवाता होगा। लेकिन कभी आपने अपने पालतू जानवर को कुछ अजीब करते देखा है? जैसे दीवार की तरफ सिर लगाकर बैठना? आप भले ही उनके इस व्यवहार पर ध्यान नहीं देते, लेकिन इस पर ध्यान देना बहुत ही जरूरी है। आइए आपको बताते हैं आपके पेट्स के वे 5 संकेत, जो आपको बिल्कुल नजरअंदाज नहीं करने चाहिए।
भौंकना
कुत्तों का पसंदीदा काम हैं भौंकना, लेकिन, आपके पालतू डॉग अगर बार-बार बेमतलब के भौंकने लगे, तो यहां आपको ध्यान देने की जरूरत है। कुत्तों के भौंकने के सामान्य कारण हैं ध्यान आकर्षित करना, ऊबना, स्ट्रेस, चंचलता और उत्तेजना, अन्य कुत्तों को जवाब देना या किसी तरह की चेतावनी देना।
अपनी पूंछ को चबाना
हालांकि, कुत्ते और अन्य पेट्स अपनी पूंछ को एक खिलौने की तरह मानते हैं और अक्सर इसके साथ खेलते नजर आते हैं। लेकिन, अगर आप देखें कि आपके पेट्स अपनी पूंछ को बार-बार काट रहे हैं, तो इसका मतलब है वे बीमार हो रहे हैं और आपको उन्हें डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए।
दीवार की तरह सिर टिकाना
इंसानों की तरह जानवर भी डिप्रेशन या बेचैनी के शिकार होते हैं और उनको इंसानों जैसा ही ट्रीटमेंट चाहिए होता है। अगर आप अपने पेट (फरी फ्रेंड) को दीवार की तरफ मुंह करके बैठते हैं या दीवार पर अपना सिर टिकाते हुए देख रहे हैं, तो यह डिप्रेशन के लक्षण हैं। आपको उनके साथ ज्यादा समय बिताने की जरूरत है और हो सके तो अपने पेट( फरी फ्रेंड) को डॉक्टर के पास ले जाएं।
छुप जाना
जब हम किसी चीज से डरते हैं, तो कहीं दूर चले जाते हैं या कहीं छुपने की कोशिश करते हैं, ऐसे ही आपके पेट्स भी करते हैं। जब वे किसी चीज से डरते हैं, तो अक्सर टेबल एक नीचे चले जाते हैं या ऐसी जगह जाकर बैठते हैं जहां कोई न हो। ऐसे में आप उन्हें गले लगाकर, अपना प्यार दिखाकर अच्छा फील करवा सकती हैं।
खोदना
गार्डन या बीच साइड आप अगर अपने पेट ( फरी फ्रेंड) को जमीन खोदते या रेत में खड्डा करते हुए देखते हैं, तो हो सकता है वे बस खेल रहे हों, लेकिन ऐसा अगर बार-बार हो रहा है तो, समझिए वे बोर हो रहे हैं या परेशान हैं।
पेट्स पालना आसान नहीं है, यह भी बच्चों को पालने जैसा ही है। आपको अपने पेट्स का उतना ही ध्यान रखना होता है, जितना बच्चों का रखा जाता है। उनकी हर हरकत के पीछे एक कारण होता है। पेट्स के इन व्यवहारों पर थोड़ा ध्यान देने पर आप उन्हें पहले से ज्यादा खुश रख पाएंगे।