अमूमन जब बात दोस्तों की आती है, तो हमारी जिंदगी में एक न एक कोई ऐसा दोस्त जरूर होता है, जिससे हम अपने मन की सारी बातें करते हैं। लेकिन कुछ दोस्ती ऐसी भी होती है, जिसे हम तीन दोस्तों के साथ मिल कर बनाते हैं और हम एक समूह की तरह बन जाते हैं, तो आखिर क्यों खास होती है तीन दोस्तों वाली दोस्ती आइए जानते हैं।
तीन दोस्तों वाले समूह में एक होता है ज्यादा समझदार
एक बात पर आप खुद गौर कीजिएगा कि आपके आस-पास ऐसी कई कहानियां होंगी, दोस्तों की जिसमें तीन दोस्त वाले ग्रुप में कोई एक सदस्य ऐसा होगा या होगी, जो अधिक समझदारी वाली बात करती होगी, वो जिंदगी के प्रैक्टिकल रूप को भी देखती है और इमोशनल स्तर पर भी हमेशा सपोर्ट देने के लिए तैयार रहती है, ऐसी दोस्ती आगे भी और लम्बे समय तक कायम रहती है, इस दोस्ती की ये खूबी होती है।
समझौते वाली पुल का काम
कई बार ऐसा होता है कि तीन दोस्तों में से जब कोई एक नहीं होता है या फिर किसी एक दूसरे की बात का बुरा मान कर बैठ जाता है या जाती है, तो तीसरे का काम हमेशा पुल का होता है, उनकी यही कोशिश होती है कि वो एक दूसरे को मिलाने की कोशिश करें, दोनों के बीच समझौता करवाए और पहले जैसा रिश्ता सामान्य हो जाये, इसलिए भी तीसरा दोस्त हमेशा खास होता है।
हमेशा रहेगी आपके पास
आप अगर तीन दोस्तों वाले एक समूह का हिस्सा हैं, तो यह तय है कि आपको कोई भी अकेला नहीं छोड़ेगा, हर वक़्त कम से कम एक कोई दोस्त तो आपके पास जरूर रहेगा, जो हर तरह से आपकी मदद के लिए खड़ा रहेगा और आपको इमोशनल स्तर पर भी समझाने की कोशिश करेगा कि सबकुछ ठीक है। इसलिए भी तीन दोस्तों वाले ग्रुप की बात बिंदास होती है।
तीन तरह की सोच विचार का आदान-प्रदान
यह भी खास बात होती है कि जब तीन दोस्त एक समूह का हिस्सा बनते हैं, तो आपको सोचने विचारने और अलग-अलग तरह के विचारों का आदान-प्रदान करने का मौका मिल जाता है, इसलिए बेहद जरूरी है कि आप तीन तरह के विचारों के बारे में सोचें समझें और इसके लिए अलग-अलग सोच होनी जरूरी है, ताकि आप एक पक्ष के बारे में होकर नहीं, बल्कि बड़े परिवेश के बारे में सोचें। तीन तरह के व्यक्तित्व में कोई भी एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश नहीं करता है और इस तरह तीनों में सामंजस्य बना रहता है। कई बार आप किसी बात को लेकर अधिक कठोर, अधिक इमोशनल या कुछ भी अति कर देते हैं, तो तीसरा दोस्त आपको हमेशा शांत और ठंडे दिमाग से बात करने के लिए प्रेरित करता है।
होता है मनोरंजन
कभी कभी शायद आप दो ही दोस्तों में बोर हो सकती हैं, लेकिन अगर आपके साथ कोई एक ऐसा सदस्य हो, जो काफी मनोरंजन करता हो या करती हो और फन लविंग हो, तो तीन दोस्तों के ग्रुप को मजेदार बनाने में कोई कसर नहीं छूटती है, इसलिए भी तीन दोस्तों के ग्रुप की खासियत होती है और हमेशा यह बेस्ट होता है। रोड ट्रिप में भी हमेशा तीन दोस्त बहुत ही मजे करते हैं, अगर एक को भी नींद आयी तो बाकी दो एक दूसरे को कम्पनी देते हैं, रात में नाइटआउट या स्लिप आउट करने के लिए भी ये तीन लोगों की दोस्ती कमाल करती है।