कई बार ऐसा होता है कि हम ऐसे सफर पर होते हैं, जब हमें इस बात का एहसास नहीं होता है कि हम किसी ऐसे से टकरा जाते हैं, जिनसे हमारी गहराई वाली दोस्ती हो जाती है। दरअसल, कई बार अजनबी लोगों के साथ भी बॉन्डिंग बन जाती है। किसी पार्क में तो, कभी लिफ्ट, कहीं सफर में और शायद किसी भी अनजानी जगह पर। आइए जानें इन रिश्तों के बारे में विस्तार से।
क्या हैं स्ट्रेंजर बडीज
दरअसल, जब हम किसी ऐसे अनजान लोगों से मिलते हैं, जिनके बारे में हम पहले से कुछ जान नहीं रहे होते हैं, लेकिन हमें उनकी तरफ से एक ऐसी वाइब्स मिलती है, जिससे आपके चेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल आ जाती है, ऐसे में उनसे एक अनोखा कनेक्शन जुड़ जाता है, धीरे-धीरे आपको उनके बारे में बहुत कुछ जानने की चाहत होती है और फिर आप उनमें दिलचस्पी लेने लगती हैं और आप उन्हें अपना बनाने लगती हैं। सबसे अच्छी बात इस रिश्ते की यह होती है कि ये अजनबी दोस्त, आपके वैसे दोस्त होते हैं, जो आपको आपके वर्कप्लेस या फिर किसी एजुकेशन संस्थान या किसी जान पहचान वाली जगह पर नहीं, बल्कि यूं ही कहीं भी मिल सकते हैं या मिल जाते हैं।
एक-सी गतिविधियां
अमूमन अजनबियों से जुड़ाव तभी होने लगती है, जब आपको कोई अनजान सा इंसान या व्यक्ति मिलते हैं, जो अनजानी चीजें कर दें, कोई ऐसी गतिविधियां जो दोनों में समान होते हैं और वहीं बात एक दूसरे को करीब लाती है, जैसे मुमकिन है कि आप किसी ट्रेकिंग पर गई हैं, वहां आपकी तरह ही किसी को रोमांच पसंद है, हो सकता है कि आपका वहीं एक कनेक्शन जुड़ जाए और फिर धीरे-धीरे आप एक-दूसरे के लिए खास हो जाएं। एक्सपर्ट भी मानते हैं कि यह अनजाना-सा कनेक्शन कभी भी किसी योजना के तहत नहीं बन सकता है, यह हमेशा ही अचानक होगा।
उम्र या समय मायने नहीं रखता
यह आम अवधारणा है कि जब हम ऐसा कहते हैं कि ये हमारा बेस्ट फ्रेंड है, तो मान लिया जाता है कि आपके दोस्त के साथ आपकी दोस्ती की उम्र काफी लंबी होगी, आप दोनों ने एक साथ सालों साल समय बिताया होगा, लेकिन यह जरूरी नहीं है, कई बार अनजाने लोगों ने आपका जुड़ाव हो जाता है और आप उनके साथ वो सहजता महसूस कर सकती हैं, जो आपको भविष्य में उनका बेस्ट फ्रेंड बना देता है।
जज नहीं करते
अजनबी दोस्तों को दोस्त बनाने की सबसे खास बात यह होती है कि वे कभी आपको जज नहीं करते, वो किसी बैगेज के साथ नहीं आते हैं, आपके बारे में उनकी कोई अवधारणा नहीं होती है, वे आपको एक फ्रेश नजरिये से देखते हैं या देखती हैं, इससे आपमें एक नए तरीके की बॉन्डिंग बन जाती है। ऐसे रिश्ते में लोग एक दूसरे की बातें भी सुनना पसंद करते हैं, जिससे कि एक बॉन्डिंग हो पाती है।
नया एक्सप्लोर करने का मौका
अजनबी रिश्तों से आपके जुड़ाव जब भी होते हैं, हमेशा कुछ नया एक्सप्लोर करने की गुंजाइश होती है, इससे आप हर दिन कुछ न कुछ नया सीखती हैं और निरंतर सीखती रहती हैं। एक दूसरे के अनुभवों को सुनने में जिंदगी के नए फलसफे भी सामने आते हैं और आपका नजरिया जीवन को देखने का बदलता रहता है, इसलिए भी हमेशा ऐसे दोस्त भी बनाने चाहिए। हालांकि थोड़ी सावधानी जरूरी है, अचानक से किसी पर भी विश्वास नहीं करना चाहिए, लेकिन इस बात पर भी अमल करना चाहिए कि जीवन में हर इंसान बेईमान ही नहीं होता है।