अपने निजी और प्रोफेशनल रिश्ते में कई बार थकावट सी महसूस होती है। कई बार हम यह सोच लेते हैं कि शायद सामने वाले व्यक्ति को स्पेस की जरूरत होती है, या फिर हम यह भी सोच लेते हैं कि कुछ दिन बाद बात करते हैं, लेकिन क्या आपने यह सोचा है कि हो सकता है कि आपका कोई दोस्त या फिर परिवार का कोई सदस्य कहीं आपको इग्नोर तो नहीं कर रहा है, इस बात को समझना और इस समस्या का हल निकालना आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि कई बार एक छोटा-सा विवाद आपको किसी खास रिश्ते से दूर कर देता है। आइए जानते हैं विस्तार से।
सामने वाले की बात न सुनना
कई बार ऐसा होता है कि हम अपनी बात समझाने के चक्कर में या फिर अपनी बात बोलने की तेजी में यह भूल जाते हैं, कि हम सिर्फ बोल रहे हैं, सामने वाले व्यक्ति की बात सुन नहीं रहे हैं और न ही उसे समझ रहे हैं, इससे रिश्ते में एक वक्त ऐसा आता है, जब सामने वाला व्यक्ति हमसे कम बात करने लगता है और दूरी बनाने लगता है। इससे आप समझ सकते हैं कि आपका दोस्त आपको इग्नोर कर रहा है। ऐसे में सबसे जरूरी यह है कि अपने रिश्ते में सुनने की आदत को अपनाएं। अपनी बात रखें और सामने वाले की बात सुनना भी जरूरी है।
छोटी-छोटी बात पर शिकायत करना
कई लोग ऐसे होते हैं, जो कि छोटी-छोटी बात पर शिकायत करने लगते हैं, जैसे- अगर आप किसी और व्यक्ति के साथ समय बिता रहे हैं या फिर कहीं जा रहे हैं और इसकी जानकारी आपने अपने दोस्त को नहीं दी, तो यहीं पर नाराजगी जन्म ले लेती है। आप अगर इसकी शिकायत अपने दोस्त से करते हैं, तो वह फिर से आपसे दूरी बनाने के लिए आपको इग्नोर करेंगे। इसलिए जरूरी है कि आप अपने दोस्त पर यकीन करें और यह सोचे कि आपके अलावा भी उसकी जिंदगी में कुछ अहम लोग है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप खास नहीं है।
रिश्ते में स्पेस न देना
जबरदस्ती की दोस्ती और जबरदस्ती का रिश्ता बनाना भी आपके रिश्ते में इग्नोर की लकीर खींच सकता है। अगर आप अपने रिश्ते को स्पेस नहीं देंगे, तो एक वक्त ऐसा भी आएगा जब सामने वाला व्यक्ति आपको इग्नोर करना शुरू कर देगा। इसलिए आपको एक दूसरे को समझने की जरूरत है। रिश्ते में स्पेस हमेशा आपके रिश्ते को ताजा रखती है और उसमें समझदारी और इज्जत बरकरार रखती है।
बात न होने पर या मुलाकात न होने पर नाराज हो जाना
कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो हर दिन बात न होने पर या फिर मुलाकात न होने पर नाराज हो जाते हैं। ऐसे में बार-बार इस नाराजगी को देखते हुए सामने वाला व्यक्ति आपसे दूरी बनाना ही पसंद करने लगता है। उसे यह लगता है कि यह जब मिलता है, तब शिकायत ही करता है। ऐसे हालात भी आपके रिश्ते में इग्नोरेंस को जन्म देता है। इसलिए आप अपने रिश्ते में शिकायत का कुआं न बनाएं, बल्कि अपने रिश्ते में अपने स्वभाव और बर्ताव से हरियाली लाने की कोशिश करें।
एक दूसरे को समझना नहीं
कई बार रिश्ते में दोस्ती होती है, अपनापन होता है। एक दूसरे को लेकर चिंता होती है, लेकिन एक दूसरे को लेकर समझ नहीं होती है। इसलिए दोस्ती होने पर भी रिश्ते में अनबन जारी रहती है और यही अनबन एक पड़ाव पर आकर दूरी ला देती है, आप बातचीत से बेहतर अपना रिश्ता बचाने के लिए एक दूसरे से दूरी बना लेते हैं। एक दूसरे को इग्नोर करने लगते हैं और धीरे-धीरे रिश्ता अपने आखिरी अंजाम तक पहुंच जाता है। ऐसे में आपको अपना रिश्ता बचाने के लिए पूरी कोशिश करते हुए आपसी समझ को जन्म देना होगा। दोस्ती में किसने माफी मांगी और किसने माफ किया यह जरूरी नहीं होता है, जरूरी होता है, वो रिश्ता जिसे आपने चुना है, जीवन भर के लिए।