कई बार आपके जेहन में यह बात आती है कि आप अगर किसी दूसरे शहर जा रही हैं, तो आप उनके साथ किसी हॉस्टल या फ्लैट में रहने के बारे में सोचती हैं, इसकी सबसे बड़ी वजह है कि सहजता का एक एहसास रहता है। लेकिन कई बार आप जब किसी के साथ 24 घंटे रहने लगती हैं, तो उनकी कई ऐसी बातें और आदतें होती हैं, जो आपको अच्छी नहीं लगने लगती हैं और फिर एक दूसरे से आप कतराने लगती हैं, इसकी कई वजह होती है कि एक दूसरे से जरूरत से ज्यादा अपेक्षाएं भी बढ़ जाती हैं, लेकिन अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाये, तो ऐसी कोई परेशानी नहीं आती है। तो आइए जानें इसके बारे में विस्तार से।
काम शेयर करना बराबरी से
एक सबसे अहम बात यह है कि आपको एक दूसरे के साथ काम शेयर करने के बारे में स्पष्ट होना चाहिए। किसी एक पर भी भार न आये, इसको लेकर आपस में बात करके एक नियम बना लें और बराबरी से काम बांट लें, फिर नियम से अपने काम पूरे करें, कभी-कभी ऐसा जरूर हो सकता है कि आपकी तबियत ठीक न हो, तो ऐसे में अगर आप अपनी रूम पार्टनर ने सामंजस्य बना कर रखेंगी, तो बुरे दौर में एक दूसरे का ख्याल रखने में कोई भी झिझक नहीं होगी।
एक दूसरे की जिंदगी में दखल नहीं देना
इस बात को भी गांठ बांध कर रख लें कि जरूरत से ज्यादा एक दूसरे की जिंदगी में दखल न दें, एक दूसरे की हर बात आपको पता हो, जरूरी नहीं है, एक दूसरे को स्पेस देना जरूरी है, हो सकता है कि किसी दिन आपका, किसी दिन आपकी पार्टनर को आपसे बातचीत करने की इच्छा न हो, तो जरूरी है कि इसका सम्मान करें और एक दूसरे से जरूरत से ज्यादा उम्मीद न करें
घरवालों तक बात न पहुंचे
रूम मेट या पार्टनर के साथ रिश्ते खराब करने की सबसे बड़ी वजह घरवालों तक बात पहुंचनी भी होती है, क्योंकि आप एक ही छत के नीचे रहते हुए जब एक दूसरे की बातों को अपने पेरेंट्स से शेयर करती हैं और ये बातें आपकी रूम मेट्स तक पहुंच जाती है, तो एक दूसरे के बारे में गलतफहमियां न फैलें। सो, आपसी मतभेद या कोई भी लड़ाई वाली बात को आपस में सुलझाएं।
फाइनेंस रखें स्पष्ट
दो लोगों के बीच सबसे बड़ी दूरी तब भी आती है, जब आप एक दूसरे से अपना फाइनेंस यानी महीने का या रोजाना का फाइनेंस स्पष्ट रखती हैं और उसमें किसी भी तरह की कोई भी अपारदर्शिता या बेईमानी नहीं होती है, तो आपके रिश्ते मजबूत होते जायेंगे और यह बात आप खुद महसूस करेंगी, सो पैसों को कभी भी अपने रिश्तों में आने ही नहीं दें।
एक दूसरे के दोस्तों में दोस्ती हो, जरूरी नहीं
यह बिल्कुल जरूरी नहीं है कि आपके सारे दोस्त आपकी रूम मेट की भी दोस्त बनें और आप अपने दोस्तों को उनसे भी मिलवाएं, सो, बहुत ज्यादा एक दूसरे के दोस्तों के साथ फ्रेंडली होना भी हो सकता है कि आपकी दोस्ती में कभी भी दरार आ सकती है, बेहतर है कि दोस्तों को मिक्स न करें।
एक-दूसरे के परिवार वालों का सम्मान
ऐसा जरूर होगा ही कि आप अपने परिवार वालों को कभी अपने फ्लैट्स पर बुलाएंगी ही, तो इस बात का ध्यान रखें कि दोनों के ही पेरेंट्स का सम्मान हों, वे जब भी आएं, उन्हें असहजता न महसूस हों, वह आराम से कुछ दिनों के लिए रह सकें। इस समय भी जिनके पेरेंट्स आये हैं, वह किचन या राशन की चीजों में अधिक शेयर दे दें। इससे आपके बीच की साझेदारी बनी रहेगी और किसी भी तरह का मन मुटाव नहीं आएगा।