सॉरी एक ऐसा शब्द है, जो हमेशा ही हमारी जुबान पर होता है, हम किसी भी मोमेंट में फौरन सॉरी शब्द कहने लगते हैं, लेकिन कई बार हम इस बात से अनजान होते हैं कि बातों-बातों में या हर बात में सॉरी कहना सही नहीं होता है, तो आइए जानें, ऐसी कुछ खास बातों के लिए जिन्हें लेकर अमूमन आप सॉरी महसूस करने लगती हैं, उन्हें लेकर सॉरी कहने की जरूरत नहीं है। खासतौर से अपने लाइफ पार्टनर के साथ तो जरूर इन बातों का ख्याल रखें।
अपने पैशन और फैशन दोनों को बरकरार रखने के लिए
जी हां, अक्सर महिलाओं के साथ ऐसा होता है कि शादी के बाद, वे अपने पैशन और फैशन दोनों से दूरी बनाने लगती हैं और उन्हें लगता है कि हम ऐसा करके लोगों को दुखी करेंगे, तो यह सही नहीं है, और कभी अगर उन्होंने इससे जुड़ीं कुछ चीजें कर भी दी, तो उन्हें लगता है कि कोई गलती कर दी है, इसलिए वह फौरन सॉरी वाले मोड में आ जाती हैं, लेकिन यकीन मानिए आपको इस गलती को बिल्कुल नहीं करना चाहिए। अपने पैशन को हमेशा तवज्जो दें और फैशन को भी, अपने मन मुताबिक कपड़े पहनना और बाकी स्टाइलिंग करना, कहीं से गलत नहीं है और इसके लिए आपको किसी से सॉरी कहने की जरूरत भी नहीं है।
अपने विचार रखने पर सॉरी नहीं
कई बार ऐसा होता है कि आपके लाइफ पार्टनर या आपके परिवार के लोग आपकी बातों को, आपके विचारों को सही नहीं मानते हैं और आपसे सहमत नहीं होते हैं और आपको महसूस होने लगता है कि आपने कोई गलती कर दी है, फिर आप अपनी बात रखने के लिए सॉरी महसूस करने लगती हैं, क्योंकि शायद आपको लगता है कि किसी का दिल दुखा हो, तो ये बातें बिल्कुल न सोचें और हमेशा अपने विचारों को लेकर स्पष्ट रहें और बिल्कुल सॉरी न बोलें, अपने विचारों को लेकर आजाद रहें।
अपने लिए मी टाइम चुराने पर
आपका पूरा हक है कि परिवार के साथ रहते हुए या लाइफ पार्टनर के साथ रहते हुए आप अपने लिए मी टाइम जरूर निकालें, कभी अगर आपको किसी के साथ रहने का मन नहीं हो रहा है और अकेले रहना चाहती हैं, सबसे दूर कुछ पल सुकून के लिए कहीं बाहर घूमने जाना चाहती हैं, तो जाइए और मन में इस बात का बोझ मत रखिए कि परिवार वाले या आपके पार्टनर या फिर कोई भी क्या सोचेगा, सिर्फ इस बात पर फोकस कीजिए कि आपको किस काम को करने में और किस तरह से करने में खुशी मिल रही है।
जो गलती नहीं हुई है, उसके लिए सॉरी क्यों कहना
कई बार सामने वाले आपको यह महसूस कराने लगते हैं कि आपसे तो गलती हुई है और आपको इसके लिए सॉरी कह देना चाहिए, फिर चाहे आपकी गलती न हो, तो आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है। आप उन गलतियों के बारे में न सोचें, न ही दिमाग पर लें, जो आपने किया ही नहीं है, बल्कि अगर अपनी बात को रखने के लिए बहस करनी पड़े, तो आपको करनी चाहिए।
कभी आपने नहीं किये हों आपके काम
यह जरूरी नहीं कि हर दिन एक जैसा होगा, हो सकता है कि किसी दिन आपने अपने कुछ नियमित काम नहीं किये होंगे, तो ऐसे में अगर आपके पार्टनर ने एक दिन आपकी वाली जिम्मेदारी संभाल लिया है, तो इसमें आपको अफसोस करने की या उन्हें सॉरी कहने की जरूरत नहीं है, एक दूसरे का साथ इसके लिए ही होता है कि जिम्मेदारियां भी मिल बांट कर निभाई जाए।