थैंक्यू यानी कि किसी को उस काम के लिए शुक्रिया कहना, जिसमें सामने वाले व्यक्ति ने आपकी मदद की हो। थैंक्यू कहना न सिर्फ सुनने वाले को दिल से खुशी देता है, ठीक इसी तरह थैंक्यू बोलने वाले के मन को भी इस बात की संतुष्टि देता है कि सामने वाले व्यक्ति को कृतज्ञता व्यक्त की गई है। यह काफी दिलचस्प है कि आप थैंक्यू को भी कई तरीके से बोल सकती हैं। जी हां, थैंक्यू कहना भी एक कला है। आइए जानते है विस्तार से।
अनौपचारिक तरीका
औपचारिक तरीके से किसी को शुक्रिया कहने का यही तरीका है कि आप उसे सीधे तौर पर कृतज्ञ होते हुए थैंक्यू या फिर शुक्रिया बोल दें, लेकिन क्या आपने कभी थैंक्यू बोलने की अनौपचारिक कला का इस्तेमाल किया है। अनौपचारिक कला में आप सामने वाले व्यक्ति को थैंक्यू यानी कि धन्यवाद बोलते हुए उसे गले मिलते हैं या फिर उससे हाथ मिलाते हैं या फिर आप हंसते हुए इमोजी का इस्तेमाल करते हुए उसके सामने वाले व्यक्ति के लिए थैंक्यू नोट लिखते हैं। इस तरीके से आप यह बताते हैं कि सामने वाला व्यक्ति आपके जीवन में अधिक मायने रखता है। आप यह भी लिख सकते हैं कि सामने वाले व्यक्ति की कौन-सी खूबी आपको बहुत पसंद है।
आप बहुत अच्छे हैं, यू आर द बेस्ट
किसी को दिल से धन्यवाद करने का यह भी एक तरीका है कि आप सामने वाले व्यक्ति को यह बताते हैं कि आपका दिल से धन्यवाद कि आपने उनके लिए कोई जरूरी काम किया है या फिर किसी जरूरी काम में मदद की है। हो सकता है कि किसी ने बिना आपके मदद मांगे आपकी सहायता की है और जब आपको यह बात पता चलती है, तो आप थैंक्यू के बदले यह कह सकती हैं कि आप बहुत अच्छी हैं, यू आर द बेस्ट।
मैं आपकी एहसानमंद हूं
जाहिर-सी बात है कि अगर कोई आपकी सहायता उस वक्त करता है, जब आपको कोई रास्ता नहीं दिखता या फिर आप जब बहुत अधिक दुविधा में फंस जाती हैं, तो ऐसे वक्त में आप यह कह सकती हैं कि मैं आपकी एहसानमंद हूं। थैंक्यू के साथ आप इस वाक्य का उपयोग करते हुए अपने जीवन में सामने वाले व्यक्ति की अहमियत को बढ़ा सकती हैं।
शुक्रिया और धन्यवाद भी छोटा शब्द है
कई बार ऐसा होता है कि सामने वाला व्यक्ति हमारे लिए उस वक्त सहायता करता है, जब हमारे पास उसे धन्यवाद कहने के लिए कोई शब्द नहीं होते हैं। ऐसे में हमें ऐसा महसूस होता है कि क्या थैंक्यू कहना ही केवल काफी होगा। इस दौरान आप सामने वाले व्यक्ति के प्रति आभार जताने के लिए कोई तोहफा लेकर आ सकती हैं या फिर चॉकलेट के साथ थैंक्यू गॉड और थैंक्यू नोट दे सकती हैं। इसके साथ आप थैंक्यू के बदले उस व्यक्ति की सहायता के लिए हमेशा खड़ी रह सकती हैं। यह भी थैंक्यू कहने की एक बेहतरीन कला है।
तारीफ के साथ थैंक्यू
थैंक्यू बोलने के साथ आप सामने वाली की तारीफ भी कर सकती हैं। इसे थैंक्यू बोलने की सबसे आम लेकिन खास कला माना जाता है। ऐसे करने से आप सामने वाला व्यक्ति के प्रति अपना आभार भी प्रकट कर देती हैं और इसके साथ ही आप उसके दिल में एक खास जगह भी बना लेती हैं। आखिर तारीफ सुनना हर किसी को पसंद है। अगर किसी ने आपकी कोई मदद की, तो आप यह कह सकती हैं कि आप बहुत ही मेहनती और ईमानदार होने के साथ एक बहुत ही अच्छी इंसान भी हैं। इस तरह आप सामने वाले व्यक्ति के साथ अपना रिश्ता गहरा कर लेती हैं।
आपकी सलाह मेरे लिए बहुत कीमती है
अक्सर हम किसी काम में अटकने के बाद किसी न किसी की सहायता या सलाह मांगते हैं। घर में जहां भाई-बहन या फिर माता-पिता की सलाह काम आती है, वहीं दफ्तर और बाहरी दुनिया में कई बार दोस्त और सहकर्मी हमारे लिए सलाहकार बन जाते हैं। इस दौरान भी आप थैंक्यू की कला का इस्तेमाल इस वाक्य के साथ कर सकती हैं कि आपकी सलाह मेरे लिए बहुत कीमती है। कुल मिलाकर देखा जाए, तो थैंक्यू बोलने की कला के साथ आप किसी के भी मन पर अपनी अच्छी छाप छोड़ सकती हैं। आप अपने सकारात्मक बर्ताव का परिचय दे सकती हैं।