क्या आपको याद है, जब आप अपने शहर को छोड़ कर किसी बड़े शहर में गयी हों और उस वक्त किसी ने कुछ दिनों के लिए ही सही आपका हाथ थाम लिया हो कि आ जाओ, जब तक कुछ इंतजाम नहीं होता, हमारे साथ रह लो, आपके लिए पहली नींव एक बड़े शहर में उन्होंने ही डाली हो, लेकिन आज आप कामयाब हैं और आप उनलोगों को तवज्जो नहीं दे पा रही होती हैं, क्योंकि आपके पास समय नहीं होता है। है न ! लेकिन हकीकत यही है कि आप तो काफी आगे निकल गई होती हैं, वे लोग वही रह जाते हैं और उन्हें बस आपसे स्नेह चाहिए होता है, लेकिन कई बार अनजाने में या जान बूझ कर भी हम उन लोगों को भूलते जाते हैं या दरकिनार करते जाते हैं, जबकि होना यह चाहिए कि जब भी मौका मिले, उन्हें जरूर शामिल करें, क्योंकि शुरुआत ही सबसे अहम होती है। आपके जीवन में आपके ऐसे कई दोस्त हैं, जो आपके ही शहर में हैं, कई टीचर्स और कई लोग, जिन्होंने किसी न किसी रूप में आपको गढ़ने में अहम भूमिका निभाई है, ऐसे में आपको अधिक नहीं, बस थोड़ी सी कोशिश करनी है कि आगे बढ़ते हुए उन्हें कैसे याद रखा जाये।
अपनी हर खुशी करें शेयर
यह काम मुश्किल हो सकता है, लेकिन अगर अपनी बाकी प्राथमिकता की तरह ही इसे देखेंगी, तो आसानी से इस काम के लिए समय निकल जाएगा। आपको बस करना यह है कि जब भी आपके जीवन में कोई खुशी आये, उनसे शेयर करें, उनसे आपको बदले में प्यार ही मिलेगा, जो आपको और बढ़ने के लिए प्रेरणा बनेगा। इससे आपको फर्क पड़े न या पड़े, लेकिन उस व्यक्ति को यह जरूर महसूस होगा कि आप उन्हें भूली नहीं हैं और इस बात से ही वे काफी संतुष्ट होंगे। अगर उन्हें फोन करना है तो फोन करें या फिर अगर आप एक ही शहर में हैं, तो उन्हें किसी न किसी बहाने से अपनी खुशियों का हिस्सा बनाएं।
बड़े शहर में हैं, तो जो मदद हो सके कर दें
इस बात को भी जेहन में रखना जरूरी है कि जब आप अब एक बड़े शहर में स्थापित हो चुकी हैं, तो कोई अगर नया आया है और उसे उम्मीद है कि आपसे उन्हें मदद मिलेगी, तो अगर आपके हाथ में है तो जो भी मदद आप कर सकती हैं, शुरुआती दिनों में वह कर देना चाहिए, क्योंकि एक छोटी सी मदद उनके जेहन में नए शहर के डर को भगा देगी और आप उनके लिए एक हौसला बन सकते हैं, खासतौर से आपके बीते दिनों में अगर किसी ने आपकी मदद की है और कोई नया जो आने वाला है, वह उनकी तरफ से आये तो थोड़ी मदद कर दें।
जब भी मौका मिले, सामूहिक रूप से थैंक यू कहें
ऐसे कई लोग होते हैं, जो इस बात को पसंद नहीं करते हैं कि आपके लिए अगर उन्होंने कुछ किया है, तो आप लोगों के सामने इस बात का ढिंढोरा गाएं। लेकिन एक बात जरूर है कि अगर व्यक्तिगत नहीं, तो सामूहिक रूप से जब भी कोई मंच मिले और यह जाहिर करने का मौका हो तो अपनी बात जरूर रखें कि उस इंसान ने आपकी कितनी मदद की है, उन्हें थैंक यू बोलने का कोई भी मौका सार्वजनिक रूप से भी न चूकें, उन्हें जरूर आभार दें, किसी ने छोटी सी भी मदद की है, तो आपको उनको थैंक यू कह दें।
कई बार जताना भी अच्छा होता है
कई बार न बताना अच्छा होता है, लेकिन कई बार बताना भी जरूरी होता है, उन्हें बताने के लिए कि आप अपने पुराने रिश्तों को नहीं भूले हैं, उन्हें प्यार वाला तोहफा भी भेजती रहें, इससे उन्हें खुशी ही मिलती है। जरूरी नहीं कि कोई बड़ा ही तोहफा दिया जाए, उन्हें समय-समय पर प्यार से कुछ तोहफा भेज दें। कभी कोई उनकी पसंदीदा किताब ही भेज दें। कभी खाना ऑर्डर कर दें, तो वे इससे यही महसूस करेंगी या करेंगे कि अपनी जिंदगी में तवज्जो दे रहे हैं।
फोन पर कभी-कभी बात
यह बेहद जरूरी है कि आपके पुराने रिश्तों से आप अपना रिश्ता बनाये रखें, इसके लिए जरूरी है कि आप अपने पुराने लोगों को कभी-कभी यूं ही फोन कर लें, उनसे हमेशा संपर्क बना कर रखें। जरूरी नहीं कि उनसे बातचीत के लिए कोई खास दिन न ढूंढें। कभी भी यूं ही फोन घूमा लें, जरूरी नहीं कि सिर्फ मेसेज से ही बातचीत करें। कभी-कभी वीडियो कॉल्स पर भी बातचीत की जा सकती है। अगर आपने उनका कॉल मिस कर दिया है, तो वापस से कॉल बाइक जरूर करें, इसकी अनदेखी तो हरगिज न करें। इससे आपको एहसास नहीं होता, लेकिन सामने वाले इंसान खुद को आपकी जिंदगी में गैर जरूरी समझने लगते हैं।