आपकी निजी जिंदगी और प्रोफेशनल जिंदगी दोनों में ही अगर आपको अच्छे पार्टनर मिले और आपकी अच्छी पार्टनरशिप हुई, तो यकीन मानिए आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, लेकिन अगर जिंदगी के किसी भी मोड़ पर पार्टनरशिप में दरार आती है, तो परेशानियां हो सकती हैं, इसलिए बेहद जरूरी है कि आप इस बात को समझें कि आखिर बेहतर पार्टनरशिप कैसे की जा सकती है और आपको इसके लिए क्या टिप्स अपनाना चाहिए। आइए इस बारे में विस्तार से जानें।
एक दूसरे पर भरोसा करना सीखें
बात अगर प्रोफेशनल रिश्ते की करें
तो यह एक अहम और सबसे जरूरी बात होती है, जिसके बारे में हम कभी नहीं सोचते हैं, हमें लगता है कि यह तो गैर जरूरी बात है और इस बात को हम नजरअंदाज कर देते हैं, यह सच है कि आपको किसी पर भी अचानक से विश्वास नहीं होगा, लेकिन फिर भी आपकी कोशिश होनी चाहिए कि धीरे-धीरे ही सही आप अपने पार्टनर पर विश्वास करना सीखें, अगर एक प्रतिशत भी आपके मन में किसी भी तरह की दुविधा होगी, तो परेशानी आपकी बढ़ेगी, फिर आप कभी भी निष्पक्ष होकर काम नहीं करेंगे और शक की निगाह से ही एक दूसरे को देखेंगे, इसलिए बेहद जरूरी है कि शक की निगाह से न देखा जाये और अपने पार्टनर पर विश्वास करने की कला में पारंगत हुआ जाये।
व्यक्तिगत रिश्ते की बात करें तो
यह सच है कि आप जब भी कोई पार्टनरशिप की शुरुआत करते हैं, तो एकदम से किसी पर भरोसा कर पाना आपके लिए कठिन कामों में से एक है, लेकिन आपको यह कला सीखनी ही चाहिए कि धीरे-धीरे ही सही अपने पार्टनर की बातों को आप समझें और फिर रिश्तों में अहमियत दें, विश्वास करने सीखेंगी और रिश्तों को निभाने की चाहत होगी, तो आप इसमें कामयाब हो सकती हैं। इसलिए किसी पर भरोसा करने की शुरुआत करना कठिन है, लेकिन इस कला को खुद में जगह देनी चाहिए, इससे आपको नए अनुभव होंगे और लोगों पर विश्वास करने का एक सलीका भी आपको आएगा।
एक दूसरे के बीच आत्मनिर्भरता रखें
बात अगर प्रोफेशनल स्तर की करें तो
जाए तो अपने पार्टनर के साथ कई बार जरूरी है कि आप आत्मनिर्भरता को तवज्जो दें, न कि हर वक़्त एक दूसरे पर हावी रहने की कोशिश करें, यह जरूरी है कि एक दूसरे में प्रोफेशनल तरीके से भी आत्मनिर्भरता रहे, साथ ही प्रोफेशनल स्तर में एक दूसरे की अच्छे और बुरे सुझाव और कमियां और कमजोरियों को देखते हुए एक दूसरे को उनका काम करने दें और इसमें दखलअंदाजी न करें, इससे आप एक दूसरे को सेल्फ डिपेंडेंट बने रहने देंगे और फिर आपकी परेशानियां कम हो जाएंगी।
व्यक्तिगत रिश्ते की बात करें तो
हर रिश्ते में अपने स्पेस की चाहत जरूर होती है, फिर यह बात आपके पार्टनर के साथ भी लागू होती है, आप अपने रिश्ते को अहमियत दें, एक दूसरे के साथ रहें, समय बिताएं, एक दूसरे के कामों के बारे में भी जानें, लेकिन इस बात को बिना कहे स्वीकारें कि सामने वाले को स्पेस चाहिए, तो उनको वह दें, ताकि वह अपने तरीके से जीवन को जी पाएं और उन्हें किसी भी तरह की घुटन न हो, इससे आपका रिश्ता और स्ट्रांग होता जायेगा।
एक दूसरे को लेकर सेक्योर
बात अगर प्रोफेशनल स्तर की करें तो
दरअसल, यह भी एक जरूरी हिस्सा है कि जब हम बातें एक दूसरे के साथ सेक्योर होने की करते हैं, तो इस बात पर अमल भी करें, क्योंकि जब तक एक प्रोफेशनल स्पेस में आप जिनके साथ पार्टनरशिप कर रही हैं, उनसे अगर आपमें असुरक्षा की भावना आयेगी, तब तक आप कभी उनके साथ निष्पक्षता से काम नहीं कर पाएंगी, साथ ही अगर उनको अपना प्रतिद्वंदी मानेंगी, तो कभी भी आप उनको लेकर सुरक्षित महसूस नहीं करेंगी और फिर आपका दिमाग अलग तरह से चलेगा और कुछ भी बेहतर की तलाश नहीं कर पाएंगी, दिमाग आपका वही अटका रहेगा और फिर नुकसान आपका ही होगा, इसलिए यह भी एक जरूरी स्टेप है कि आप अपने दिमाग को अच्छी चीजों में लगाएं और असुरक्षा महसूस न करें। इसकी जगह आप अपनी खूबियों को निखारने की कोशिश करें और कमियों को इग्नोर करने की कोशिश करें।
व्यक्तिगत रिश्ते की बात करें तो
यह बात आपके पार्टनर के साथ पर्सनल रिश्ते में भी आती है कि आप पूर्ण रूप से इन बातों पर ध्यान न लगाएं कि आपका पार्टनर किसी भी रूप में आपसे बेहतर की तलाश में है, आप खुद को उनकी दोस्तों के साथ कभी भी कम आंकना शुरू न करें, क्योंकि अगर आप ऐसा करेंगी, तो खुद में ही परेशान रहेंगी और नतीजा यह होगा कि इसका फायदा कोई और उठाएगा और आपके रिश्ते में दरार आएगी, इसलिए आपके पार्टनर को लेकर किसी भी तरह का शक रखना या संदेह रखना सही नहीं है, जरूरी है कि आप खुद में असुरक्षित न रहें और खुद को खुश रखें, विश्वास रखें, तो कभी आपको अपने पार्टनरशिप में संघर्ष करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
एक दूसरे को स्पेशल वाली फीलिंग
प्रोफेशनल रिश्ते की बात करें तो
इस बात को अमूमन तवज्जो नहीं दी जाती है, लेकिन सेलिब्रेशन की बात करें, तो यह किसी भी रिश्ते को और अधिक स्ट्रांग बनाने के लिए खास हो जाती है, फिर चाहे हम दोस्तों की बात करें या प्रोफेशनल रिश्ते की, जरूरी नहीं कि आप बड़े ही बड़े सेलिब्रेशन करें, लेकिन हां, छोटे-छोटे सेलिब्रेशन के लिए आप सोच सकती हैं और एक दूसरे की हौसलाअफजाई के लिए छोटे-छोटे प्रयास करें, छोटे-छोटे लेकिन स्पेशल तोहफे, तो कभी टीम लंच तो कभी ऐसी कोई बात, जो एक दूसरे के रिश्ते को खास बना दें, कर सकती हैं, यकीन मानिए ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है, जिन्हें स्पेशल फील होना बुरा लगता हो।
व्यक्तिगत रिश्ते की बात करें तो
अगर व्यक्तिगत रिश्ते की भी बात करें तो अपने पार्टनर के साथ स्पेशल रिश्ता रखना बेहद जरूरी है, रिश्तों में स्वाद बरक़रार रहे, इसके लिए किसी खास दिन का इंतजार किये बगैर, जिस दिन जो भी अच्छा लगे, कर देना चाहिए, ऐसा नहीं है कि जन्मदिन का या किसी खास दिन का आपको इंतजार करने की जरूरत है, आप कभी किसी बहाने छोटे ट्रिप्स पर चले जाएं, कभी एक दूसरे की पसंद का खाना ही बना कर खिला दें, तब भी आपको इसकी बेहद खुशी मिलती है, कभी कॉफी डेट्स पर तो कभी प्यारी सी कोई छोटी सी क्रिएटिव चीजें भी दे सकती हैं, यह भी आपके रिश्ते को खास बना देती है, इसलिए अपने रिश्ते को प्रगाढ़ बनाने में ये बातें अहमियत रखती हैं। कभी बाहर जाने का मन न हो तो, आप घर में भी एक दूसरे के साथ वक्त बीता कर आपको अच्छा लगेगा।
बातचीत करें
प्रोफेशनल रिश्ते की बात करें तो
यह बेहद जरूरी है कि किसी भी बात को लेकर अपने मन में न रखें और बातचीत बंद न करें या बातचीत को अपने दिमाग में भर कर न रखें, क्योंकि एक बार जब बातें आपके दिमाग में घर कर जाती हैं, फिर चीजें बिगड़ने लगती हैं और यह बिल्कुल सही नहीं होता, बाद में यही बातें भड़ास का कारण बन जाती हैं, फिर रिश्ते चाह कर भी नहीं टिकते हैं, इसलिए प्रोफेशनल स्तर पर अपने पार्टनर से बातचीत करें और चीजों को जितनी जल्दी हो सके, सुलझा दें, नहीं तो बात खींचती चली जायेगी और फिर अंत नुकसान के सिवा कुछ भी नहीं होगा।
व्यक्तिगत रिश्ते की बात करें तो
अगर हम व्यक्तिगत रिश्ते की बात करें तो यह भी एक जरूरी बात है कि हमें आपस में एक दूसरे से बातचीत का सिलसिला जारी रखना चाहिए, क्योंकि अगर बातें रह जाएंगी तो वो भी रिश्ते में दूरी ही लाती है, इसलिए जरूरी है कि रिश्ते में बातचीत का सिलसिला जारी रखा जाये, तभी आप बेहतर तरीके से रिश्ते को खास बना सकती हैं। इसके अलावा, बातचीत करने से कई बार गलतफहमियां दूर हो जाती हैं, किसी तीसरे तक बात पहुंचे, इससे बेहतर है कि आपस में चीजें सुलझाई जाएं, इससे एक हेल्दी रिलेशनशिप तो होगा ही साथ ही आपके लिए बेहतर इंसान बनने का यह मौका भी होगा। बातचीत करना इसलिए भी जरूरी है कि इससे कई बातों का हल निकल जाता है और फिर आपके पास आगे बढ़ने का मौका मिलता है, एक दूसरे के बीच हिचक भी पूरी तरह से कम होती जाती है।