भाई-बहन का रिश्ता काफी स्ट्रॉन्ग भी होता है और काफी नाजुक भी। यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप इस रिश्ते को किस तरह से हैंडल कर रहे हैं। बचपन से साथ में पले-बढ़े, किताबें, कपड़े और यहां तक कि रूम भी शेयर किया लेकिन रिश्ते के बीच हमेशा ‘रिश्ता’ बरकरार रखा। एक दूसरे से प्यार तो किया, लेकिन एक दूसरे के लिए अपनी फीलिंग्स को जाहिर करना इस रिश्ते में ना के बराबर ही रहा, खासकर तब जब आप बड़े भाई हैं। बड़े भाइयों को हमेशा यहीं लगता कि छोटी बहन आपसे डरकर रहेगी और उसे ऐसे ही रहना भी चाहिए। लेकिन, यह 2022 है, थोड़ा समय के साथ चलते हैं और अब कोशिश करते हैं कि भाई-बहन के बीच ये रिश्ता पहले से और ज्यादा बेहतर हो, फॉलो कीजिए ये 5 महत्वपूर्ण बातें -
लेट नाईट पार्टी वह भी कर सकती है
आप अब बच्चे नहीं रहे, इसी बात को तो आप सीना ठोक कर बार-बार अपने पेरेंट्स को कहते हैं, लेकिन अपनी छोटी या बड़ी बहन को आप सिर्फ लड़की समझते है जिसे हर समय किसी न किसी कि जरूरत होती है। आपको इस बात का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए कि आपकी बहन भी बड़ी हो गई है और अपना ध्यान खुद रख सकती है। तो ये जो वीकेंड पर आप पार्टीज के लिए निकल जाते हो, इसका हक पूरी तरह आपकी बहन को भी है। अगर आप ये बात समझ गए हैं तो इसे अपने पेरेंट्स को भी समझा दीजिएगा।
घर के काम की जिम्मेदारी आपकी भी है
सुबह होते ही मानो एक परेड शुरू हो जाती है। आप देर तक सोए रहें लेकिन, किचन में मां का हाथ बटाते हुए आपको हमेशा अपनी बहन ही दिखेगी। आप इस भेदभाव को रोजाना देखते है, लेकिन इगनोर कर देते हैं। हम यह नहीं कर रहे कि आप लापरवाह हैं, लेकिन किचन में 2 की जगह 3 लोग भी काम कर सकते हैं। जी हां, घर के काम की जिम्मेदारी जैसे सिर्फ आपकी मां की नहीं है, वैसे ही यह जिम्मा सिर्फ आपकी बहन के लिए भी नहीं होना चाहिए।
लव लाइफ पर भी करें खुलकर बात
देखिए यह तो एक फैक्ट है कि लड़कियां रिश्तों को गहराई से समझती हैं। हो सकता है कि आप अपनी लव लाइफ में कहीं कोई गलती कर बैठे हों और अब आपको नहीं पता कि आगे क्या करना है। ऐसे में एक लड़की आपकी बहुत मदद कर सकती है और वो कोई और नहीं बल्कि आपकी बहन ही है। हे ब्रो कहकर जैसे आप अपने दोस्तों से पैसे उधार ले लेते हैं, वैसे ही कभी हे ब्रो कहकर अपनी बहन से भी सुझाव उधार ले सकते हैं। यकीन कीजिए, आप निराश नहीं होंगे।
बहन के साथ भी करें हैंगआउट्स और डेट्स
डेट पर ले जाने का चलन सिर्फ गर्लफ्रेंड्स के लिए है क्या? अगर आपका सिर हां में हिल रहा है तो आपको ये पॉइंट जरूर पढ़ना चाहिए। सारा दिन या शाम तो आप अपनी बहन के साथ बीताते ही हैं लेकिन, इस बीच वो क्या आपसे अपनी तकलीफों के बारे में खुलकर बात कर पाती है? कभी हां, कभी न, है न? क्या हो अगर आप अपनी बहन को डेट पर ले जाएं, या कोई छोटी ट्रिप भी प्लान की जा सकती है। अगर रिश्तों में थोड़ी खटास आने की आशंका भी है, तो यकीनन यह डेट वाला आइडिया कमाल का काम करेगा।
ओवर प्रोटेक्टिव न बनें
थोड़ा इजी गोइंग बनें और अपनी बहन के हर फैसले की इज्जत करें। इसमें कोई शक नहीं कि आप अपनी बहन से बेहद प्यार करते हैं और यही कारण है कि आप उन्हें किसी भी तरह की तकलीफ में नहीं देख सकते। लेकिन आप अपनी बहन को थोड़ा स्पेस देकर भी प्रोटेक्ट कर सकते हैं। हर चीज में टोका-टाकी, हर बात पर सवाल और उसके हर छोटे-बड़े फैसलों को टटोल कर देखना सही नहीं है। वो कहते हैं न, किस भी चीज की अति अच्छी नहीं, तो अति प्रोटेक्टिव न बनें और बहन को खुलकर जीने दें।
भाई-बहन का रिश्ता भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितने कि अन्य रिश्ते। आने वाले रक्षाबंधन पर अपनी बहन को ‘हे ब्रो’ कहकर जरूर पुकारें।