मेकअप के इस खेल में चाहे आप नए हो या फिर आप मेकअप के हैं एक्सपर्ट, इस बात से तो सभी सहमत होते हैं कि मेकअप में हाइलाइटर की क्या अहमियत होती है और यह सभी का मनपसंद भी होता है. आखिरकार किसे ऐसी चमक और ग्लो नहीं चाहिए होगा जो कि त्वचा के अंदर से निखर कर आये? लिक्विड हाइलाइटर को अपने फाउंडेशन में मिलाने के अलावा भी इस ब्यूटी प्रोड्कट को प्रयोग करने के कई सारे तरीके हैं. यहां हाइलाइटर का प्रयोग करने के चार काफी सही तरीके बताये गए हैं जो सिर्फ नाक और चीकबोन (गाल की हड्डियां) पर ही नहीं है. ये तरीके आपके चेहरे पर सुंदरता को और ज्यादा निखारने में आपकी मदद कर सकते हैं.