शादी का अपना मजा है, खासकर तब जब यह आपकी ना हो। इस दौरान आपको तैयार होने, डांस करने और अच्छा समय बिताने का भरपूर आनंद मिलता है। फैशन की दुनिया और समाज भले ही आपको यह बता रहे हों कि भारतीय कपड़ों के साथ सिर्फ लम्बे बाल ही अच्छे लगते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि ऐसा कुछ नहीं है। आपके बाल अगर छोटे भी हैं तब भी आप इन्हें स्टाइल करके खूबसूरत लग सकती हैं। रिलैक्स्ड हाफ, अपडू से लेकर फ्लोरल फॉक्स ब्रेड तक, देखिए शॉर्ट हेयर के लिए 3 आसान से वेडिंग हेयर स्टाइल !