स्कूल के दिनों को याद करें, तो हम अपनी कॉपी के पन्ने को ऊपर से कोने से बस मोड़ दिया करते हैं, जहां से हमें उसे दोबारा पढ़ना शुरू करना होता था। लेकिन ऐसा करने से हमारी कॉपी साफ-सुथरी नजर नहीं आती थी। ऐसे में, कोई ऐसा जिसे पढ़ना बेहद पसंद है, उनके लिए किताबें किसी बेशकीमती चीज से कम नहीं होती है और वे अपनी किताबों को यूं ही मोड़ कर खराब नहीं करना छाएंगे। तो, हमने यह महसूस किया कि हमारा अपना बुकमार्क होना चाहिए, लेकिन आप इसे आखिर कितने सारे खरीदेंगे। खरीदने पर भी क्या वे वैसे होंगे, जैसे आपको चाहिए, शायद नहीं। साथ ही अगर हम कई किताबें पढ़ रहे हैं, तो एक बुकमार्क से काम नहीं चलेगा, इसलिए हमने आपके लिए 2 मिनट का DIY क्राफ्ट बनाया है, जिसमें आप अपने लिए प्यारा सा बुकमार्क जब चाहें बना सकती हैं।
तो खूब खुश रहिए और किताबें पढ़ते रहिए।