आप शहर की भागदौड़ से इस कदर बोर हो चुके हैं और ऊब चुके हैं कि अब आप जब भी घूमने की प्लानिंग बना रहे हैं, तब आप प्रदूषण से दूर कुछ जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, अगर आप कुछ ऐसा ही सोच रही हैं, तो आइए ऐसी कुछ जगहों के बारे में जान लें।
मावलिनोंग, मेघालय
मेघालय में ऐसी कई जगहें हैं, जो काफी अधिक एक्सप्लोर नहीं की गई हैं और ऐसी ही जगह आपको जाने के बारे में सोचना भी चाहिए। जी हां, मेघालय का मावलिनोंग प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर राज्य है, जिसे जरूर देखने जाना चाहिए। यह एक गांव है और यह भारत का ही नहीं पूरे एशिया का सबसे साफ गांव माना जाता है और इसका पूरा श्रेय यहां के लोगों को जाता है कि उन्होंने इसे स्वच्छ बना कर रखा। यहां के प्राकृतिक पुल को भी यूनेस्को से सम्मानित माना गया है।
गोकर्णा बीच, कर्नाटक
कर्नाटक के महत्वपूर्ण बीच में से एक है गोकर्णा बीच। यहां प्रदूषण का नामों निशान नहीं है, क्योंकि यहां लोग सिर्फ घूमने आते हैं और लोगों ने यहां की साफ-सफाई का पूरा ख्याल भी रखा है। यहां के बीच की खासियत यह भी है कि यहां का पानी साफ है और यहां ट्रेकिंग भी काफी होती है। यहां आपको लोगों के साथ सिर्फ पैदल ठहलने में भी बड़ा मजा आएगा। यहां बीच कैंपिंग करने में भी बड़ा मजा आता है।
वर्कला, केरल
केरल में वर्कला काफी लोकप्रिय और साफ-सुथरी जगह है, यह त्रिवेंद्रम से बस दो घंटे की दूरी पर स्थित है और यहां हर तरह से आपको बस शांति का ही एहसास होगा। यह एक शांत गांव के रूप में ही जाना जाता है। यहां एक 2000 साल पुराना विष्णु मंदिर है, जो काफी लोकप्रिय है। साथ ही पापनासम बीच भी है, जिसे वर्कला बीच भी कहा जाता है, जो वर्कला से दस किलोमीटर दूर है, यहां भी जरूर जाना चाहिए। खास बात यह है कि यहां के कई प्राकृतिक झरने भी हैं, जो काफी लोकप्रिय हैं।
खजुराहो, मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश की खजुराहो एक जगह है, जिसे देखने विदेशों से भी लोग आते हैं। तो आपको खजुराहो भी काफी शांत और प्रदूषण से मुक्त जगह मिलेगी, जहां घूमने के बारे में आपको जरूर सोचना चाहिए। यह मध्य प्रदेश के छत्तरपुर इलाके में है। खजुराहो को प्राचीन काल में खजूरपुरा और खजूर वाहिका के नाम से भी जाना जाता था। एक बार इन्हें देखने के बारे में जरूर सोचना चाहिए।
गवी पथानामथिट्टा, केरल
केरल भारत के बेहद खूबसूरत राज्यों में से एक है, यहां इको-टूरिज्म के लिए कई जगहों को माना जाता रहा है। अगर आप देखें तो केरल में सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है गवी पथानामथिट्टा। इस जगह को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से भारत में सबसे स्वच्छ हवा प्रदान करने के लिए जाना जाता है। यहां कई तरह की वनस्पतियों के साथ कई तरह के जीवों को देखने का मौका मिल जाता है। ट्रेकिंग के लिए भी यह शानदार जगह है।