साफ-सफाई सभी के लिए जरूरी है, फिर चाहे वह आपका घर हो या फिर घर का सबसे खास सदस्य आपका अपना पालतू पेट्स। जी हां, कई बार ऐसा होता है कि हम अपने घर में मौजूद पेट्स के ग्रूमिंग के लिए कई तरह के सामान लेकर आते हैं, लेकिन उसकी साफ-सफाई का ध्यान नहीं रख पाते हैं। इसका असर यह होता है कि आप जब भी पेट्स पर ग्रूमिंग किट का इस्तेमाल करती हैं, तो धूल-मिट्टी जमा होने के कारण ग्रूमिंग किट का असर पेट्स की सेहत पर पड़ता है। आइए विस्तार से जानते हैं कि आप कैसे पेट्स की ग्रूमिंग किट का ख्याल रख सकती हैं।
ब्रश और कंघी
पेट्स को संवारने का यह सबसे जरूरी और आम किट है। आप जब भी अपने पेट्स के लिए ग्रूमिंग किट लेती हैं, तो उसमें ब्रश और कंघी का होना जरूरी और अहम भाग है। जब भी आप ब्रश और कंघी का चयन करें, तो उसकी गुणवत्ता की जांच जरूरी करें। आप अपने पेट्स के ग्रूमिंग ब्रश और कंघी को स्लीकर ब्रश, पिन ब्रश या फिर ब्रिसल ब्रश के नाम से खरीद सकती हैं। साथ ही इन ब्रश को साफ करने की क्या प्रक्रिया होती है, इसकी सलाह आपको प्रमाणित पेट्स ग्रूमर पर मौजूद सहायक से मिल जाती है।
ऐसे करें सफाई
आप अपने पेट्स के ग्रूमिंग किट में रबिंग अल्कोहल और मुलायम कपड़े भी रखें। और हर बार अपने पेट्स पर ब्रश और कंघी का इस्तेमाल करने के बाद आप मुलायम कपड़े और रबिंग अल्कोहल से ब्रश और कंघी की सफाई कर सकती हैं। आप यह भी कर सकती हैं कि आप ब्रश और कंघी पर से बाल हटाकर एक कंटेनर में गर्म पानी भरें और फिर थोड़ी मात्रा में साबुन डालें और 20 मिनट तक उसे भिगो कर रहने दें। इसके बाद इस ब्रश को साफ कपड़े से सूखा लें और फिर आप इसे खुली हवा में रख दें, क्योंकि ब्रश और कंघी पर किसी भी तरह का जंग लगने से बचाने के लिए सुखाना जरूरी होता है। आप हेयर ड्रायर का भी उपयोग ब्रश और कंघी को सुखाने के लिए कर सकती हैं।
कैंची की भी सफाई जरूरी
कैंची भी पेट्स को संवारने के किट्स का अहम हिस्सा है। आप अपने पेट्स के बालों को काटने के लिए इस्तेमाल की गई कैंची को 20 से 30 मिनट के लिए गर्म पानी और किसी किटाणुनाशक साबुन का उपयोग करते हुए उसे भिगो कर रख दें और फिर एक मुलायम कपड़े से पूरी तरह सूखा दें। एक बार जब कैंची अच्छी तरह से सूख जाए, तो इसे किसी ऐसी जगह पर सुरक्षित रखें, ताकि इसकी सफाई अगले इस्तेमाल तक के लिए बरकरार रखें। आप इसे किसी कपड़े की साफ थैली के अंदर भी रख सकती हैं।
नेल कटर
पेट्स के ग्रूमिंग किट में विभिन्न प्रकार के नेल ट्रिमर भी मौजूद रहते हैं। आप नेल कटर को भी इस्तेमाल करने के बाद गर्म पानी में उसे कुछ देर भिगो कर रखें और फिर मुलायम कपड़े से साफ करने के बाद नेल कटर को सूखने दें।
सभी उपकरणों की ऐसे करें सफाई
सप्ताह में एक या दो बार अपने पेट्स के सभी ग्रूमिंग किट्स को गर्म पानी में भिगो कर 20 मिनट तक भिगो कर रखें और फिर इसे मुलायम कपड़े से पोछ लें। इसके साथ आप इन उपकरणों को रखने के लिए हमेशा स्टील या फिर लकड़ी के डिब्बे का इस्तेमाल करें और सप्ताह में 2 बार जरूरी आप ग्रूमिंग किट के डिब्बे को गर्म पानी के मुलायम कपड़े से पोंछ कर सुखा लें और इसके बाद ही ग्रूमिंग किट को इसमें रखें।